Get latest and breaking news in hindi. also get live updates and video on our youtube channel and facebook page.
#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के नेतृत्व में 71 टीम गठित कर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कसा शिकंजा 724 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार।
समर्थन मूल्य खरीद सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया • खरीद प्रक्रिया से 22948 किसान और जुड़ेगे • 3.99 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चना की हुई खरीद • 1.58 लाख किसानों को 1 हजार 312 करोड़ रूपये का किया भुगतान सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आँजना ने बताया कि सरसों के 71 एवं चना के 152 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन क्षमता पूरी होने पर किसानों के हित में इन 223 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। इन केन्द्रों पर किसान 28 मई से पुनः पंजीयन करवा सकेंगे। इस निर्णय से चना के लिए 15 हजार 293 तथा सरसों के 7 हजार 655 किसान खरीद प्रक्रिया से और जुड़ेंगे। स्वीकृृत 781 केन्द्रों में से 431 केन्द्राें पर पंजीयन सीमा बढ़ाई श्री आँजना ने बताया कि पूर्व में भी जिन खरीद केन्द्रों की पंजीयन क्षमता पूरी हो गई थी। ऎसे 208 खरीद केन्द्रों पर भी 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया था। इस प्रकार अब तक स्वीकृत 781 खरीद केन्द्रों में से 431 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। राज्य में 26 मई तक 1 लाख 58 हजार किसानों से 1856.49 करोड़ रूपये मूल्य की 2 लाख ...
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज, आज शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 57.16 करोड़ (57,16,71,264) से ज्यादा हो चुका है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण के नए चरण की 21 जून से शुरुआत हुई है। शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज टीकों की 48 लाख (48,84,440) से ज्यादा खुराकें लगाई जा चुकी हैं। आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 26,66,831 लाभार्थियों को पहली खुराक और 6,01,437 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली और कुल 1,79,43,325 को उनकी दूसरी खुराक मिल चुकी है। नीचे दी गई तालिका 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में लोगों को अब तक लगाई गई टीके की कुल खुराकों को दर्शाती है: क्रम संख्या राज्य पहली खुराक दूसरी खुराक 1 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 119593 3600 2 आंध्र प्रदेश 4963789 392358 3 अरुणाचल प्रदेश 393456 13293 4 असम 7178514 461109 5 बिहार 14383559 1001942 6 चंडीगढ़ 418682 25831 7 छत्तीसगढ़ 441134...
आज दिनांक 31 अगस्त 2019 गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय देवी स्टोर चौराहा स्थित गंगापुर सिटी पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144वीं जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई। सबसे पहले प्रातः 11:30 बजे दर्जनों कोंग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी जी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया है, इसके बाद कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीयकृत के ऊपर जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसियों ने संबोधित करते हुए बताया कि आर्यन लेडी के रूप में जानेवाली इंदिरा गांधी जी ने देश में प्रधानमंत्री रहते हुए ऐतिहासिक कार्य किए, जिनमें से तीन महत्वपूर्ण कार्य किए जिसमें बदल दिया पूरा भारत (1) बैंकों का राष्ट्रीयकरण 14 निजी बैंकों का 1969 में राष्ट्रीयकरण कर दिया । (2)राजा महाराजाओं की प्रिवीपर्स की समाप्ति 1967 (3)बांग्लादेश का उदय-हिंदुस्तान की सेना...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें