Get latest and breaking news in hindi. also get live updates and video on our youtube channel and facebook page.
#सवाईमाधोपुर श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के नेतृत्व में 71 टीम गठित कर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कसा शिकंजा 724 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार।
चौथका बरवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय के समीप के विजयपुरा गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोर भंवरलाल के मकान में सेंध लगाकर एक लाख की नगदी व जेवरातों पर हाथ साफ कर गए। शुक्रवार को पुलिस ने मौका देख कर संदिग्धो की तलाश शुरू की है। पीड़ित हनुमान गुर्जर के अनुसार चोर मकान के पिछवाड़े से दाखिल हुए और कमरे की दीवार तोड़कर बक्से में रखी एक लाख की नगदी व जेवर ले भागे। पीड़ित के अनुसार सुबह मवेशियों को संभालने गया तब घटना की जानकारी हुई। यह भी उल्लेखनीय है कि पीड़ित के पिता भंवरलाल गुर्जर की एक पखवाड़े पूर्व ही खेत में चारा काटते समय विद्युत करंट से मौत हो गई थी 2 दिन पहले ही उसकी मृत्यु की रस्में पूरी हुई थी। इस घटना ने परिवार के दुख को और बढ़ा दिया ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। The post मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा appeared first on G News Portal . from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a7-%e0%a4%b2%e0%a4%97...
🔊 पूरी खबर यहाँ सुने Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट। देर रात जयपुर से धौलपुर जा रही रोडवेज बस में नशे में धुत्त कंडक्टर ने यात्रियों को 14 फर्जी टिकटें थमा दी। सूचना पर पहुंचे सहायक यातायात निरीक्षक परिचालक नशे में मिला और टिकट भी फर्जी मिली। भरतपुर बस स्टैंड पर पहुंचने पर कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गया। धौलपुर आगार की बस संख्या आरजे-10-पीए-6389 जयपुर से वाया आगरा होते हुए धौलपुर के लिए रवाना हुई। यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर शराब के नशे में धुत्त था। कंडक्टर ने किराया राशि लेकर ईटीएम से टिकट न बनाकर सादा कागज किराया राशि लिखकर फर्जी टिकट बना दी। इधर, कंट्रोल रूम से सूचना मिलने परे एटीआई पीयूष अवस्थी ने बस को सेवर के पास रुकवा लिया। जांच करने पर यात्रियों को दी गई टिकटें भी फर्जी पाई गई, जबकि ईटीएम सही थी। एटीआई अवस्थी ने 14 यात्री बिना टिकट ले जाने का रिमॉर्क लगाया। इसके बाद बस के भरतपुर बस स्टैंड पर पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आते ही आरोपी कंडक्टर फरार हो गया धौलपुर आगार के मुख्य प्रबंधक पुनीत द्विवेदी ने बताया कि बस सारथी व...
पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने बताया है कि सामान्यत: मार्च माह मे सर्दी कम होने लगती है, इस बदलते मौसम में पशुओं मे संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। पशुपालक, पशुओ का रात के समय सर्दी से व दिन के समय गर्मी से आवश्यकता अनुसार बचाव का समुचित प्रबंधन करें। इस संबंध में पशुपालकों के लिए एडवाईजरी जारी की है।पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि दुग्ध उत्पादन मे कमी अथवा किसी बीमारी के लक्षण दिखाई देने की स्थिति मे निकटतम पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशुपालक इस महीने मे फडकिया, गलघोंटू, लंगडा बुखार, ठप्पा रोग, खुरपका-मुंहपका आदि के टीके आवश्यक रुप से लगवायें ताकि आने वाले महीनों मे होने वाले इन रोगो से बचाव हो सके। पशुओ को परजीवी प्रकोप से बचाने के लिए पशु चिकित्सक की सलाहनुसार परजीवी नाशक घोल या दवा देवें जिससे पशुओ का स्वास्थ्य सुधार हो एवं चारे-दाने का सद्पयोग हो सके।उन्होंने बताया कि पशुओ को घुटन भरे स्थान मे ना रखे और विशेषत: धुए से बचाए अन्यथा पशुओ को सांस की तकलीफ हो सकती है। मच्छर, मक्खी, चिंचड...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें