बजरिया सब्जी मण्डी, शनिदेव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड से हटवाया अतिक्रमण सवाई माधोपुर, 17 मार्च। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना के नेतृत्व में नगर परिषद् की टीम द्वारा शुक्रवार को बजरिया सब्जी मण्डी, शनिदेव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड पर हो रहे अतिक्रमण के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। सवाई माधोपुर नगर परिषद की टीम ने लगभग 3 घण्टे तक सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए सब्जी मण्डी में तय सीमा से बाहर सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाही की। इस दौरान टीम द्वारा तय सीमा से बाहर लगे सब्जी के ठेलो को मौके पर ही ट्रेक्टर ट्रोली में डालकर जब्त कर लिया है। नगर परिषद् आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सब्जी मण्डी में आने वाले खरीदारों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को हिदायात दी की तय सीमा बाहर कोई भी सब्जी विक्रेता अपने ठेले नहीं लगाए। ऐसा करने वाले के खिलाफ नगर परिषद् की टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाही के दौरान जब्त किए गए सामानों को वापस नहीं लौटाया जाएगा। नगर परिषद् आयुक्त ने समस्त सब्जी व्यापारियों से सब्जी मण्डी में निर्धारित स्थानों पर ही फल व सब्जी के ठेले एक लाईन में लगवाने की समझाईश की। उन्होंने सभी थड़ी, ठेलो वालों से अपने थड़ी एवं ठेलों को व्यवस्थित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपने आस पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने एवं गंदगी नहीं करने की हिदायत दी। इसके साथ ही नगर परिषद की टीम द्वारा शनिदेव मंदिर के निकट करवाए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं हाउसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड पर लगे अवैध चाय की थड़ियों को भी जेसीबी के माध्यम से ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर जब्त किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षण गजेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता नीलम कोठारी सहित नगर परिषद् के टीम उपस्थित रही।


via Instagram https://instagr.am/p/Cp5lNpcve2O/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।