#indianrailways खाली रेलवे आवासों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा, रिटायर्ड रेलकर्मी भी पीछे नहीं Rail News. खाली पड़े रेलवे आवासों पर बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। यह लोग यहां बिजली और पानी का भी मुफ्त उपयोग कर रहे हैं। साथ ही अनैतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहे हैं। कई रेलवे आवासों में जुआ-सट्टा चलता है तथा अवैध शराब की बिक्री होती है। इसके चलते रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को कॉलोनी में हमेशा कुछ अनहोनी का खतरा बना रहता है। कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों को मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। कार्रवाई की जगह जिम्मेदार मिलीभगत के चलते इन लोगों को आसानी से बिजली और पानी उपलब्ध करा रहे हैं। लोको कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, पुरानी कॉलोनी तथा वर्कशॉप में बड़ी संख्या में खाली पड़े आवासों पर बाहरी लोग अनधिकृत रूप से रह रहे हैं। यह लोग रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई रेलवे आवासों से लोहे और लकड़ी के खिड़की दरवाजे चोरी हो चुके हैं। रेलवे कर्मचारी भी पीछे नहीं रेलवे आवास कब्जाने के मामले में रिटायर रेलकर्मी भी पीछे नहीं है। खाली रेलवे आवासों पर कर्मचारी फिर से कब्जा कर रहे हैं। पुरानी कॉलोनी में भी इसी तरह एक रिटायर कर्मचारी ने रेलवे आवास पर कब्जा कर रखा है। रिटायरमेंट के बाद भी इस कर्मचारी ने खाली रेलवे को नहीं छोड़ा। इस कर्मचारी ने इस खाली आवास में वाशिंग मशीन रख रखी है। मुफ्त बिजली के चलते यह कर्मचारी यहां पर हफ्ते में दो-तीन बार पूरे परिवार के कपड़े धोने आता है। जबकि कर्मचारी ने करीब 25 लाख का अपना खुद का मकान पूनम कॉलोनी में बना रखा है। आरपीएफ अधिकारी ने नहीं उठाया फोन मामले को लेकर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त का काम देख रहा है सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश कनौजिया को फोन किया गया था। लेकिन कनौजिया ने हमेशा की तरह फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।


via Instagram https://instagr.am/p/Cp3QRn-ICi8/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।