गंगापुर सिटी में एक व्यक्ति पर शक जताते हुए कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कोतवाली थाना प्रभारीने बताया कि शुभलक्ष्मी मील निवासी पीडिता महिला कमला देवी पत्नी आशाराममीना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिबस्या में टीचर के पद पर कार्यरत हैं पीडिता ने बताया कि 7लाख 50हजार ओर आलमारी के लांकर में सोने का मंगलसुत्र, 8तोले सोने की चैन के अलावा 2अन्य मंगलसुत्र , 4जोडो झुमके एक जोडी कुन्डल ओर 50ग्राम सोनै का बिस्किट रखे हुए थे 6मार्च को जब सुबह जब आलमारी खोलकर देखी तो वहां से रूपये ओर आभूषण गायब मिले कमला दैवी ने बताया कि कि उसने अपने भाई की लडकी कोपढाई के लिए अपने पास रखा हूआ था पीडिता सुबह स्कुल चली जाती है सुबह9बजे साढे 4के लगभग घर लोटती है इस बीच भागीरथ पुत्र हंसराज मीना निवासी राजोर उसकी भतीजी के पास आता जाता है महिला को शक है कि भागीरथ ने ही उसके घर चोरी किया है नगदी ओर सोने के आभूषण कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुशंन्धान शुरू कर दिया है


via Instagram https://instagr.am/p/Cph0o1tN1QG/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई