रूकमणी वृद्धाश्रम का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा सवाई माधोपुर, 17 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने रूकमणी वृद्धाश्रम रिको एरिया खैरदा सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने संस्था में स्टॉप की स्थिति, डिजीटल लाइब्रेरी की व्यवस्था, विशेष रीडर की उपलब्धता, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने मौके पर उपस्थित नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य चेनता दिव्यांग संस्था रिको एरिया सवाई माधोपुर को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में संचालित चेतना दिव्यांग संस्थान के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा, फिरोज खान विशेष अध्यापक, पुष्कर सिंह विशेष अध्यापक, फैजान अली खान स्पेशल एक्सजुवेटर, कैलाश जांगिड, केयर टैकर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहेे।


via Instagram https://instagr.am/p/Cp5lDlnp_1U/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी