सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित सवाई माधोपुर, 10 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह 8 से 14 मार्च, 2023 के अन्तर्गत महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन इंदिरा महिला शक्ति कौशल एवं उद्यम प्रोत्साहन योजना से संबंधित बैंकर्स तथा महिला उद्यमियों व लाभार्थियों के साथ रणथम्भौर सिद्धी विनायक रिसोर्ट में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाऐं रूबी अंसार ने बैंक अधिकारियो को योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों में उदार दृष्टिकोण बरतते हुये अधिक से अधिक महिलाओ को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने तथा लंबित आवेदनो का यथाशीघ्र निस्तारण करने का आग्रह किया, ताकि महिलाएं स्वयं का उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें। उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अमित गुप्ता द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक व अन्य बैंको के शाखा प्रबंधको को इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत बैंको में लंबित व ऋण स्वीकृति पश्चात् वितरण स्तर पर लंबित आवेदनो की स्थिति से अवगत करवाते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को ऋण स्वीकृत करने व यथाशीघ्र ऋण वितरण कर ऋण अनुदान हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता को आवेदन करने का आग्रह किया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक लीड़ बैंक श्योपाल मीना द्वारा अवगत करवाया गया कि उनके द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में बीएलबीसी की बैठकों तथा जिला स्तर पर डीएलआरसी की बैठको के माध्यम से योजनान्तर्गत बैंको में लंबित आवेदनो का समय-समय पर पुनरीक्षण किया जा रहा है। निदेशक बडौदा स्वरोजगार आरसेठी रूपचंद मीना द्वारा प्रतिभागियो को अवगत करवाया गया कि उनके द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों यथा सिलाई, बुनाई, अगरबत्ती बनाना, जैविक खाद, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, ब्यूटी पार्लर आदि में निरंतर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे है। जिनसे लाभान्वित होकर महिलायें स्वयं का कार्य शुरू कर आमदनी अर्जित कर रहीं है। कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा योजना में आवेदन प्रक्रिया, ऋण अनुदान क्लेम प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियो को प्रदान की गई। कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक नूतन कुमार जिन्दल, राजीविका से जिला प्रबंधक मूलेन्द्र सिंह जादौन आदि उपस्थित रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/CpnLqo1MQI_/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।