अधिकारी निर्धारित समय पर प्रतिदिन करें जनसुनवाई: जिला कलक्टर सवाई माधोपुर, 16 मार्च। प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गरीब, असहाय एवं पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिदिन कार्यालय समय में समय निर्धारित कर पूर्ण संवेदनशीलता एवं विवेकपूर्ण तरीके से जनसुनवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में आने वाले पात्र व्यक्तियों को न सिर्फ राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित करें बल्कि अन्य व्यक्तियों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शाम तक उनके विभाग के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नाली निर्माण करवाने, सार्वजनिक चौक को अवैध रूप से खरीदने व बेचने की जांच करवाने, ग्राम सलेमपुर में पेयजल सप्लाई सुचारू करवाने, रजिस्ट्री करवाने, विशेष योग्यजन को मासिक सहायता दिलवाने, स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, बकाया बिलों का भुगतान करवाने, अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, नाम संशोधन करवाने, खातेदारी जमीन पर आने जाने के लिए रास्ते दिलवाने, भूमि का सीमाज्ञान करवाने, अवैध पिस्तल को थानाधिकारी द्वारा जप्त करवाने, सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य प्रकरणों पर सुनवाई कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जांच कर शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, लोक सेवाऐं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक रूबी अंसार, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण अनिल डोरिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, नगर परिषद् आयुक्त होतीलाल मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी सहित अन्य जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/Cp2TeVYIHuX/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई