सहायक निदेशक हेमन्त सिंह ने प्रशिक्षण गाइडों को फ्रेन्च भाषा की दी जानकारी विदेशी भाषाएं सीखने से बढ़ते हैं रोजगार के अवसर सवाई माधोपुर, 15 मार्च। राज्य स्तरीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने होटल राज पैलेस में चल विदेशी भाषा का गाइड के कार्य में उपयोगिता एवं महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी प्रशिक्षण गाइडों को फ्रेन्च भाषा की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व के 54 देशों में करीब 270 मीलियन नागरिक फ्रेन्च भाषा बोलते और समझते हैं। रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट सवाई माधोपुर आने वाले पर्यटकों में फ्रेन्च पर्यटकों का करीब 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा है। अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त अगर गाइड फ्रेन्च, जर्मन, इटेलियन, स्पेनिश, जैपनिज या मेन्डरीन (चीनी) भाषा सीख लेता है तो उसका दायरा विस्तृत हो जाता है और रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं। जापानी भाषा विशेषज्ञ पूजा साहू ने गाइडों को जापानी भाषा की जानकारी देते हुए उन्हें इस भाषा को सीखने से गाइडो को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह ने प्रशिक्षु गाइड्स को पैलेस ऑन व्हील तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीं पलाई, निवाई, टोंक निवासी फ्रीलान्स आर्टि्स्ट क्राफ्टमैन वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गाइड्स न सिर्फ एतिहासिक एवं अन्य पर्यटक स्थलों के साथ-साथ दूर-दराज में कार्य कर रहे हथकरघा हस्तशिल्प, टेराकोटा सहित अन्य कार्य करने वाले क्राफ्टमैन व आर्टिजन्स को भी प्रमोट करना है।


via Instagram https://instagr.am/p/Cp0SRRPOIh9/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।