#indianrailways #indianrailwaysnews जल्द शुरू होगी गंगापुर-दौसा लाइन Rail News. पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) चिंता वेणुगोपाल गुरुवार को कोटा मंडल के दौरे पर रहे। इस दौरान वेणुगोपाल ने सवाई माधोपुर और गंगापुर स्टेशनों का निरीक्षण किया। साथ ही वेणुगोपाल ने राजधानी एक्सप्रेस गंगापुर-मथुरा रेल खंड का भी खिड़की निरीक्षण किया। वेणुगोपाल सवाई माधोपुर से गंगापुर मालगाड़ी से पहुंचे थे। गंगापुर निरीक्षण के दौरान वेणुगोपाल ने कहा कि गंगापुर-दौसा नई रेल लाइन को जल्दी ही शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां बाकी बचे कामों को तेजी से समाप्त किया जा रहा है। इसके बाद इस खंड पर ट्रेन चलाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा। गंगापुर में वेणुगोपाल ने लाॅबी और रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेणुगोपाल ने कर्मचारियों से बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान वेणुगोपाल के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन तथा सहायक परिचालन प्रबंधक जितेंद्र सोहेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। गार्डों ने किया स्वागत निरीक्षण के बाद गंगापुर में कर्मचारियों ने साफा बांधकर और फूल मालाएं पहनाकर वेणुगोपाल का जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत करने वालों में स्टेशन प्रबंधक अशोक गुप्ता, सीटीसीसी श्रीप्रकाश शर्मा, लाॅबी पर्यवेक्षक एमके पाठक, संतु राम मीणा, अमर सिंह मीणा तथा रामगोपाल मीणा सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।


via Instagram https://instagr.am/p/CqKkINGr1g_/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी