अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 1500000/- रूपये का अवैध मादक पदार्थ 56.15 ग्राम स्मैक बरामदः- ऽ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही से नशे के सौदागरों में मचा हडकम्पः- ऽ नशे के सौदागरो पर कसा शिकंजा:- पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान “Operation Flush Out'' के तहत थानाधिकारी कोतवाली करौली डॉ उदयभान पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी घनश्याम पुत्र धन्नालाल तंंवर निवासी पाटलिया लोडान थाना बालता जिला झालावाड़ को 56.15 ग्राम स्मैक अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है, साथ ही आमजन से अपील है कि अवैध मादक पदार्थ स्मैंक की कार्यवाही प्रति कटिबद्ध हैं, अवैध मादक पदार्थो (स्मैंक/अफीम/गांजा/भांग) बिक्री, उपयोग परिवहन एवं इस सामाजिक बुराई में लिप्त लोगों के विरूद्ध सूचना मिलने पर कार्यवाही की जावेगी। आमजन जिला पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करें ताकि इस सामाजिक बुराई को जिला करौली से जड-मूल से नष्ट किया जा सके। अवैध मादक पदार्थो की बिक्री, उपयोग परिवहन तथा इस कारोबार/व्यवसाय में लिप्त लोगों के सम्बंध में कोई भी सूचना पुलिस नियत्रंण कक्ष 0744-220477/8764864585 एवं 9530437313 की दी जा सकती है, आपकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी।


via Instagram https://instagr.am/p/CpatUctraLu/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई