Sawai Madhopur : किसान मोर्चा की बैठक आयोजित – खण्डार 

Sawai Madhopur : किसान मोर्चा की बैठक आयोजित – खण्डार

खण्डार। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार किसान मोर्चा मंडल खण्डार की कार्यसमिती की बैठक किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशोर जाट छाहारा की अध्यक्षता में पुर्व सरपंच बद्रीलाल गुर्जर के निज निवास बालेर में आयोजित की गई।
मीटिंग में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री विरेन्द्र धाबाई, मुख्य वक्ता भाजपा मंडल छाण अध्यक्ष अजीत सिंह, वरिष्ठ अतिथि मानवेंद्र सिंह, मोतीलाल जाट उपस्थित रहे।
कार्यसमिती की बैठक में बालेर में कृषि मंडी खोलने की मांग, आवारा पशुओं के आतंक से निजात पाने के लिए गो अभ्यारण बनाने, जंगली जानवरों से निजात पाने के लिए सरकार की तारबंदी योजना को धरातल पर लाने के लिए सरकार को सही मायने में योजना को लागू करने आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। किसान मोर्चा मंडल महामंत्री सियाराम गुर्जर, राम सिंह जाट, छान मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष रघुवीर जाट, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी उमेश मीणा, बलराम जाट, बद्री सरपंच, राम लखन प्रजापत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

पोस्ट Sawai Madhopur : किसान मोर्चा की बैठक आयोजित – खण्डार  पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी