देश भर में बिजली की मांग 26 अप्रैल 2022 को 201 GW को पार कर गई

देश भर में बिजली की अधिकतम मांग पूर्ति  आज दोपहर 2.51 बजे 201.66 गीगावॉट तक पहुंच गई। इसने पिछले साल 7 जुलाई 2021 को अधिकतम मांग 200.539 गीगावॉट को पीछे छोड़ दिया है। बिजली की बढ़ती मांग देश में आर्थिक वृद्धि को दर्शाती है। इस साल मार्च महीने में बिजली की मांग में करीब 8.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, मई-जून के महीनों में मांग लगभग 215-220 गीगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है।सरकार और बिजली उत्पादन से जुड़े अन्य पक्ष बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटे हैं और इसके लिए विभिन्न मोर्चों पर काम कर रही है, साथ ही मौजूदा संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

 

****

एमजी/एएम/एएस

पोस्ट देश भर में बिजली की मांग 26 अप्रैल 2022 को 201 GW को पार कर गई पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी