Sawai Madhopur : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सघन निरीक्षणों का दौर जारी

Sawai Madhopur : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सघन निरीक्षणों

का दौर जारी

सवाई माधोपुर 22 अप्रैल। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना पंचायत समिति खंडार की ग्राम पंचायत बहरावंडा खुर्द एवं अल्लापुर पहुंचे। सीईओ ने ग्राम पंचायत बहरावंडा खुर्द पहुंच पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जारी 80 पट्टो में से 27 पट्टे ही जारी होने के बाद निरस्त किए गए जो नियम अनुसार सही नहीं है। ग्राम पंचायत में स्टॉक रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था। सामग्री का भुगतान भी बिना रजिस्टर में एंट्री किए ही कर दिया गया है जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर संधारित करने के पंचायत सचिव को निर्देश प्रदान किए ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 21, 22 एफएफसी एसएफसी के कुल 15 कार्य स्वीकृत किए गए थे जो कि अभी तक भी प्रारंभ नहीं किए गए हैं।
इस पर भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। समस्त कार्यों को अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश विकास अधिकारी खंडार को दिए। परिसंपत्ति पंजिका भी ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं थी। नरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को लंबे समय से प्रारंभ नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत अल्लापुर के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2019-20 की तृतीय किश्त एक लाभार्थी स्वरूपी देवी तक नहीं पहुंचने पर भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल किस्त जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जिन कार्यों की स्वीकृति जारी हो चुकी है उन्हें तत्काल शुरू कराने के निर्देश भी जारी किए।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के वरिष्ठ लेखा अधिकारी प्रभाकर शर्मा पंचायत समिति खंडार के विकास अधिकारी राधेश्याम शर्मा भी उपस्थित थे।

पोस्ट Sawai Madhopur : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सघन निरीक्षणों का दौर जारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।