Sawai Madhopur : बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान

Sawai Madhopur : बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के तत्वाधान में

मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान

Sawai Madhopur : बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान ! के तहत रणथंभोर नेशनल पार्क परिक्षेत्र के आरओपीटी रेंज के अमरेश्वर वन क्षेत्र में करीब 20 किलो प्लास्टिक व पॉलिथीन इक्कठी कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया गया ! साथ ही लोगो को प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया !
 
रणथंभोर को प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त करने के उद्देश्य के साथ हमारी संस्था पिछले 2 वर्ष 10 माह से धरातल ओर कार्य कर रही है जिसके तहत हर सप्ताह एक क्षेत्र तय कर उस क्षेत्र की साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता साथ ही कपड़े के बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार की अपील की जाती है तथा हर बुधवार को जंगल से सटे गांवो के लोगो व स्कूली बच्चो को प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है तथा कपड़े के बैग्स वितरित किये जाते है । इसके अतिरिक्त गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर माह गणेश मंदिर परिक्रमा मार्ग व अष्टमी के अवसर पर कचिदा माता के मार्ग में जाने वाले लोगो को कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलीथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने के प्रति जागरूक किया जाता है ।
 
इस अवसर पर संस्था के सदस्य दीपक रामसिंहपुरा , अवदेश सैनी रामसिंहपुरा , सुनील जोरवल हिम्मतपुरा , राजेश माधोसिंहपूरा , कौशल टटवाल , कमलेश सैनी , दिलखुश कुतलपुरा , शांतनु शर्मा , विष्णु सैनी , अरविंद कुमार बैरवा व रूप सिंह मीना आदि मौजूद रहे !
 
Clean Ranthambhore Green Ranthambhore
 
Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan

पोस्ट Sawai Madhopur : बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।