Rajasthan : PK के प्लान पर सोनिया और पायलट की चर्चा, सचिन हो सकते अगले पार्टी अध्यक्ष।

Rajasthan : PK के प्लान पर सोनिया और पायलट की चर्चा, सचिन हो सकते अगले

पार्टी अध्यक्ष।

प्रशांत किशोर (PK) की कांग्रेस में एंट्री और पार्टी के नए सिरे से अमूल-चूल परिवर्तन की ख़बरों के बीच दिल्ली में सियासी हलचल चरम पर है। आज यानी गुरुवार शाम पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। गहलोत के बाद पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात को PK की कांग्रेस में एंट्री और राजस्थान के सियासी बदलावों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले 12 नवंबर को पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

सचिन पायलट इससे पहले 8 अप्रैल को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले थे। अब CM के बाद पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात को बड़े फैसलों से पहले की तैयारी माना जा रहा है। प्रशांत किशोर की एंट्री और PK फॉर्मूले पर पर सोनिया गांधी अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल से लंबी चर्चा कर चुकी हैं। बताया जाता है कि सचिन पायलट से भी उसी फॉर्मूले पर बदलावों और खुद पायलट की भूमिका पर चर्चा होगी।

PK ने सुझाया जेपी नड्डा मॉडल। 

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को लोकसभा की 370 सीटों पर फोकस करने के अलावा राज्यों में जनाधार वाले युवा नेताओं को आगे रखकर उन्हें बूस्ट अप करने का सुझाव दिया है। इस फॉर्मूले पर अमल करने पर सचिन पायलट को बड़ा रोल मिल सकता है। पायलट को केंद्रीय संगठन में बड़ा रोल दिए जाने पर विचार विमर्श हो रहा है। सोनिया गांधी से मुलाकात में पायलट की भावी भूमिका पर चर्चा होना तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार PK ने अपने प्रेजेंटेशन में सचिन पायलट को ‘जे[ी नड्डा’ मॉडल पर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का सुझाव रखा है। सभी जानते हैं कि भाजपा असल में चलाने का काम मोदी और शाह करते हैं लेकिन लोक दिखावे और कार्यकर्ताओं को सकारात्मक सन्देश देने की दृष्टि से जेपी नड्डा संगठन के अध्यक्ष हैं। समझा जा रहा है PK ने गाँधी परिवार को पार्टी की बागडोर अपने किसी युवा विश्वस्त को देकर गाँधी परिवार के स्टार कैंपेनर बने रहने की युक्ति सुझाई है। इस तरह राहुल गाँधी पूरे देश में कांग्रेस का प्रचार कर पाएंगे और सचिन पायलट PK की रणनीति के तहत अन्य भाजपा विरोधी दलों के साथ मोर्चा खड़ा करेंगे।

पायलट की मांगे मानकर उनको संतुष्ट किया जायेगा। 

सचिन पायलट खेमे की बची हुई मांगों पर अब जल्द फैसला होने के आसार हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट समर्थकों को जगह दी गई है। अब बची हुई नियुक्तियों में भी शेयरिंग फॉर्मूले के हिसाब से पायलट समर्थकों को जगह मिलने की संभावना है।

कांग्रेस की छवि बदलेगी 

कांग्रेस हाईकमान को PK ने पार्टी के प्रति नरेटिव बदलने के लिए जनाधार वाले युवा नेताओं को मैदान में उतारने का सुझाव दिया है। राजस्थान में भी नरेटिव के मामले में कांग्रेस को सुधार करने की सलाह दी गई है। इस नरेटिव से पार्टी को जमीनी स्तर पर नुकसान की आशंका है। इसे सुधारने पर भी पायलट सोनिया गांधी से चर्चा में जिक्र कर सकते हैं।

पोस्ट Rajasthan : PK के प्लान पर सोनिया और पायलट की चर्चा, सचिन हो सकते अगले पार्टी अध्यक्ष। पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।