पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने बताया है कि सामान्यत: मार्च माह मे सर्दी कम होने लगती है, इस बदलते मौसम में पशुओं मे संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। पशुपालक, पशुओ का रात के समय सर्दी से व दिन के समय गर्मी से आवश्यकता अनुसार बचाव का समुचित प्रबंधन करें। इस संबंध में पशुपालकों के लिए एडवाईजरी जारी की है।पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि दुग्ध उत्पादन मे कमी अथवा किसी बीमारी के लक्षण दिखाई देने की स्थिति मे निकटतम पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशुपालक इस महीने मे फडकिया, गलघोंटू, लंगडा बुखार, ठप्पा रोग, खुरपका-मुंहपका आदि के टीके आवश्यक रुप से लगवायें ताकि आने वाले महीनों मे होने वाले इन रोगो से बचाव हो सके। पशुओ को परजीवी प्रकोप से बचाने के लिए पशु चिकित्सक की सलाहनुसार परजीवी नाशक घोल या दवा देवें जिससे पशुओ का स्वास्थ्य सुधार हो एवं चारे-दाने का सद्पयोग हो सके।उन्होंने बताया कि पशुओ को घुटन भरे स्थान मे ना रखे और विशेषत: धुए से बचाए अन्यथा पशुओ को सांस की तकलीफ हो सकती है। मच्छर, मक्खी, चिंचड...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें