श्यारोली के पुर्व सरपंच स्व.रमेश चौधरी जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी

गंगापुर सिटी:- श्यारोली के पुर्व सरपंच स्व.रमेश चौधरी जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक परनामी ने कहा कि रमेश चौधरी सही मायने में आम जन को समर्पित थे सब को साथ लेकर चलना उनकी  विशेषता थीं उन्होंने राजनिति को सेवा माना सही उनको विशेषता थीं कार्यक्रम में मुख्यअथिति पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने शेखपुर गांव के लोगो को मूर्ति लगाने के लिए परिवार एव गांव को साधु वाद दिया उन्होंने कहा कि अपनी विरासत सजोये रखना हमारी प्रथमता है उनकी यह मूर्ति हमे प्रेरण देती रहेगी इस से परनामी का गंगापुर सिटी पहुचने पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर भव्य स्वागत किया गया परनामी ने सभी कार्यकर्ता ओ को धन्यवाद देते हुए पंचायतराज में सफलता के लिए कार्यकर्ता तथा पूर्व विधायक को इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना , जिला महामंत्री मनोज बंसल , उपप्रधान पुष्कर जाट, पुखराज सलेमपुर , वीरू पुजारी, गिरधारी सोनी , कमलेश महावर , नवीन , रामकेश छगा , मिथलेश व्यास मुकेश सिराधना , नरेन्द्र हरसाना, राजेन्द्र, विनोद , नितेश, कमरसिंह मीणा , संदीप, आदि मौजूद रहे

पोस्ट श्यारोली के पुर्व सरपंच स्व.रमेश चौधरी जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3CRk4eC

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई