प्र्शासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से, प्रथम दिन जीनापुर, बोरदा रजवाना, सांकड़ा, टोकसी एवं सुकार में लगेंगे शिविर

प्र्शासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से, प्रथम दिन जीनापुर, बोरदा रजवाना, सांकड़ा, टोकसी एवं सुकार में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर, 29 सितंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ 2 अक्टूबर से होगा। इस अभियान के तहत आयोजित शिविरों में 19 विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर मौके पर ग्रामीणों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं का समाधान करेंगे। इन शिविरों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविरों से पूर्व आयोजित होने वाले तैयारी कैम्प का पूर्ण प्लान तैयार कर राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अधिकतम ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि 2 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के जीनापुर, चौथ का बरवाड़ा के रजवाना, बौंली में बोरदा, मलारना डूंगर के सांकड़ा, गंगापुर सिटी के टोकसी एवं बामनवास के सुकार में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का कार्यक्रम होगा।
इसी प्रकार 4 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सेलू/गोगोर, मलारना डंूगर के श्यामोली, वजीरपुर के सेवा एवं बामनवास के रिवाली में, 5 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सूरवाल, बौंली के निमोद राठोद, मलारना डंगर के ऐबरा, गंगापुर सिटी के अमरगढ़ एवं बामनवास के बिचपुरी में, 6 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के फलौदी, चौथ का बरवाड़ा के शिवाड़, मलारना डूगर के मकसूदनपुरा, वजीरपुर के मेडी एवं बामनवास के भांवरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 8 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के लोरवाड़ा, बौंली के मित्रपुरा, मलारना डूंगर के चक बिलोली, गंगापुर सिटी के उदेईकलां एवं बामनवास के अमावरा में, 11 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के रवांजना चौड़, बौंली के थडोली, मलारना डूंगर के पीलवा नदी, गंगापुर सिटी के महूकलां, वजीरपुर के पावटा एवं बामनवास के डूंगरपट्टी में 12 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के खिलचीपुर, चौथ का बरवाड़ा के झोंपड़ा, मलारना डूंगर के बिच्छीदौना, गंगापुर सिटी के बामन बड़ौदा एवं बामनवास के डूंगरवाड़ा में, 14 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के कुश्तला एवं मलारना डूंगर के दौनायचा में शिविरों को आयोजन होगा।
इसी प्रकार 18 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के कुण्डेरा, बौंली के मोरण, मलारना डूंगर के मलारना डूंगर, वजीरपुर के खण्डीप एवं बामनवास के मीना कोलेता में, 20 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के करमोदा/दोंदरी, मलारना डूंगर के बहतैड़, वजीरपुर के पिलोदा एवं बामनवास के ककराला में, 21 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के श्यामपुरा, चौथ का बरवाड़ा के बिन्जारी, बौंली के बागडोली, मलारना डूंगर के भूखा, गंगापुर सिटी के उमरी एवं बामनवास के लिवाली में, 22 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के लहसोड़ा, मलारना डूंगर के कुण्डली नदी, गंगापुर सिटी के सलेमपुर एवं बामनवास के गुडला में, 25 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के बाडोलास, चौथ का बरवाड़ा के टापुर, बौंली के बपंूई, मलारना डूगर के भारजा नदी, वजीरपुर के फुलवाड़ा एवं बामनवास के कोहली प्रेमपुरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 26 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के खटुपुरा/हिम्मतपुरा, मलारना डूंगर के गम्भीरा, गंगापुर सिटी के नौगांव एवं बामनवास के टुण्डिला में, 27 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के चकेरी, बौंली के पीपलवाड़ा, मलारना डूंगर के भाडोती, वजीरपुर के बगलाई एवं बामनवास के जाहरा में, 28 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के डेकवा, चौथ का बरवाड़ा के बलरिया, मलारना डूंगर के चांदणोली, गंगापुर सिटी के चूली एवं बामनवास के रानीला में, 29 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के छारोदा, बौंली के उदगांव, मलारना डूंगर के बड़ा गांव कहार, गंगापुर सिटी के कुनकटाकलां एवं बामनवास के शफीपुरा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 1 नवम्बर को सवाई माधोपुर के रवांजना डूंगर, बौंली के कोलाड़ा, मलारना डूंगर के खिरनी, गंगापुर सिटी के जाट बड़ौदा एवं बामनवास के गण्डाल में, 2 नवम्बर को सवाई माधोपुर के गम्भीरा, मलारना डूंगर के जोलन्दा, गंगापुर सिटी के बूचौलाई एवं बामनवास के कोयला में, 3 नवम्बर को चौथ का बरवाड़ा के डिडायच, बौंली के कुशलपुरा, मलारना डूंगर के तारनपुर, वजीरपुर के बड़ौली एवं बामनवास के गुजर बडौदा में, 8 नवम्बर को सवाई माधोपुर के जडावता, बौंली के हथडोली, मलारना डूंगर के अनियाला एवं बामनवास के सुमेल में, 9 नवम्बर को सवाई माधोपुर के सुनारी/सिनोली, चौथ का बरवाड़ा के ईसरदा, मलारना डूंगर के डिडवाड़ा, गंगापुर सिटी के मीनापाड़ा एवं बामनवास के सीतोड़ में एवं 10 नवम्बर को सवाई माधोपुर के टोडरा, बौंली के गोतोड़, मलारना डूंगर के मलारना चौड़, गंगापुर सिटी के खूंटला सलौना एवं बामनवास के पिपलाई में शिविरो का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार आगे भी 10 दिसम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।

पोस्ट प्र्शासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से, प्रथम दिन जीनापुर, बोरदा रजवाना, सांकड़ा, टोकसी एवं सुकार में लगेंगे शिविर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3CY7B9i

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।