एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में उद्यमियों को दी निर्यात संबंधी जानकारी

एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में उद्यमियों को दी निर्यात संबंधी जानकारी
सवाई माधोपुर, 28 सितंबर। ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत वाणिज्य सप्ताह के दौरान जिला उद्योग केन्द्र, परिसर में एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चख्ंद्रमोहन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सचिव कृषि उपज मंडी समिति सवाई माधोपुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र करमोदा ने जिले के निर्यातन्मोखी उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिले में निर्यात के क्षैत्र में व्यापक सम्भावनाओं के सम्बन्ध में चर्चा कर जानकारी दी। अधिकारियों ने उद्यमी संगठनों/व्यापारियों द्वारा निर्यात के सम्बन्ध में पूछे गये सवालों के जवाब देकर लघु उद्यमियों को अधिक से अधिक अपने उत्पादों को निर्यात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा निर्यात हेतु आवश्यक आईईसी आयात/निर्यात कोड प्राप्त करने एवं विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई एवं राज्य सरकार द्वारा निर्यात को प्रोत्साहन हेतु दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

पोस्ट एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में उद्यमियों को दी निर्यात संबंधी जानकारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3uhYjBV

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।