पेन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन

पेन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन
सवाईमाधोपुर, 29 सितम्बर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक पेन इण्डिया अवयरेनस एवं आउटरीच अभियान चलाकर गांव-गांव शिविर लगाकर आमजन को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी जायेगी।
इस अभियान की तैयारी के सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके क्रम में ही पेन इण्डिया अवयरेनस एवं आउटरीच अभियान तथा विधिक सेवा सप्ताह हेतु सम्पूर्ण जिलें में विशेष जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिला मुख्यालय एवं तालुका मुख्यालयों पर 2 अक्टूबर को इस अभियान का शुभारम्भ किया जाना है।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण अभियान के तहत जिला मुख्यालय, तालुकाओं, दूरस्थ ग्राम पंचायतों, ढाणियों में निःशुल्क विधिक सहायता हेल्पडेस्क की स्थापना, शिविरों का आयोजन, बेटी बचाओं-बेटी पढाओ जागरूकता, बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता, शैक्षणिक संस्थाओं में विधिक जानकारी प्रदान किये जाने हेतु शिविरों का आयोजन, विधि विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगितायें, विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों में कविता एवं वाद-विवाद प्रतियोगितायें, वृद्धजनों हेतु विशेष जागरूकता शिविर, चयनित ग्राम पंचायतों पर विधिक सेवा शिविर का आयोजन, नालसा एवं रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील गर्ग, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी कालूराम मीना, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष बंसल, रविन्द्र कुमार मीना, मीना आर्य, छात्रावास अधीक्षक भावना शर्मा, , वंदना सिंहल एवं श्रीदास मीना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक महेन्द्र बैरवा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

पोस्ट पेन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ATGJGR

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।