गंगापुर सिटी- रीट भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 8 लोगों को किया मजिस्ट्रेट के सामने पेश।

गंगापुर सिटी- रीट भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 8 लोगों को किया मजिस्ट्रेट के सामने पेश।
गंगापुर सिटी -रीट भर्ती परीक्षा मैं गंगापुर सिटी पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए आठ संदिग्ध लोगों को आज मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश किया गया। कोतवाली प्रभारी धनराज मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओएसजी सतवीर सिंह के साथ पुलिस टीम इन आठों आरोपियों को लेकर मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश किया गया ।इसके बाद इन आरोपियों का मेडिकल भी करवाया गया है। ज्ञात रहे कि 26 सितंबर को प्रदेश भर में आयोजित हुई रीट परीक्षा में पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी दिखाते हुए सवाई माधोपुर जिले में गंगापुर सिटी से ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो रीट भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए तथा पेपर लिक को लेकर सौदेबाजी में लिप्त थे।

देखें लाइव विडियो

पोस्ट गंगापुर सिटी- रीट भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 8 लोगों को किया मजिस्ट्रेट के सामने पेश। पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3EVRZ81

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी