तीन पॉइंट्समैनों का स्थानांतरण, यार्ड में डिब्बा गिरने का मामला

तीन पॉइंट्समैनों का स्थानांतरण, यार्ड में डिब्बा गिरने का मामला
कोटा। . कोटा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी का डिब्बा गिरने के मामले में अधिकारियों ने 3 पॉइंट्समैनों का स्थानांतरण किया है। इनमें सुरेंद्र कुमार को भौंरा, ललित कुमार को मोड़क तथा अब्दुल शमी को बूंदी रेलखंड स्थित ऊपरमाल स्टेशन भेजा गया है।
ऑल इंडिया पॉइंट्समैन एसोसिएशन ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक बडगुर्जर ने कहा कि हमेशा की तरह मामले में छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराई गई है। जबकि शंटर और यार्ड मास्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। दीपक ने प्रशासन से पॉइंट्समैनों के स्थानांतरण को तुरंत प्रभाव से रद्द करने या अन्य दोषियों को भी दंडित करने की मांग की है। दीपक ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानने की स्थिति में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोटा रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान पॉइंट पर एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था। जांच के दौरान सामने आया कि शंटिंग के दौरान काटे गए मालगाड़ी के डिब्बे को आगे तक नहीं धकेला गया था। ऐसे में यह डिब्बा अपने निर्धारित स्थान से पहले ही खड़ा रह गया था।
इसके बाद इंजन द्वारा पास वाली लाइन पर दूसरे डिब्बे को रखने की कोशिश की गई। इसी दौरान यह डिब्बा पास वाली लाइन पर पहले से खड़े डिब्बे से टकरा गया। इस टक्कर के कारण एक डिब्बा पटरी से उतर गया। मामले में दोषी मानते हुए अधिकारियों ने पॉइंट्स मैन और शंटर को निलंबित किया था।

पोस्ट तीन पॉइंट्समैनों का स्थानांतरण, यार्ड में डिब्बा गिरने का मामला पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2Y8bMk2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।