प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ

प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को सभी योजनाओं
का मिलेगा लाभ
सवाईमाधोपुर, 29 सितम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को चिन्हित और पंजीकृत कर अभियान के दौरान निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करवाकर पेंशन, बस पास, ऋण, पालनहार समेत राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के साथ ही कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किये जायेंगे।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र ने बताया कि इसके लिये ई-मित्र पर जाकर विशेष योग्यजन को अपनी एसएसओ आईडी से पंजीयन करवाना है। जिसकी पहले से एसएसओ आईडी नहीं है, उसकी आईडी क्रियेट की जायेगी। इसके लिये एक भी पैसा नहीं देना है। इसके लिये राज्य सरकार प्रति पंजीयन 30 रूपये ई-मित्र संचालक को देगी।
पंजीयन के बाद सम्बंधित राजकीय अस्पतालों में प्रमाणीकरण होगा। स्पष्ट या दृश्य दिव्यांगता का प्रमाणीकरण कैम्प में ही होगा। इनमें से जिनकी जॉंच कैम्प में नहीं हो सकती, उन्हें यथासम्भव एम्बुलेंस से निकट के अस्पताल में भिजवाकर उसी दिन प्रमाण पत्र जारी करवाया जायेगा। शेष को निश्चित तिथि और स्थान की सूचना दे दी जायेगी। अस्थि दिव्यांगता वाले मामलों में से पोलियो करेक्शन वाले मामले चिन्हित कर ऑपरेशन के लिये बुलाया जायेगा। कॉकलियर( श्रवण यंत्र) की आवश्यकता वाले 5 साल से कम आयु के बच्चे चिन्हित कर एसएमएस, जयपुर और एमडीएम, जोधपुर अस्पताल को इम्पलांट के रैफर किये जायेंगे। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में भारत सरकार की यू.डी.आई.डी. योजना अन्तर्गत विशेष योग्यजनों को यू.डी.आई.डी. कार्ड भी जारी किये जायेंगे। उन्हें पेंशन, बस पास, ऋण, पालनहार आदि योजनाओं से लाभान्वित करवाया जायेगा। जिन विशेष योग्यजन व्यक्तियों के पास निःशक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध है उन विशेष योग्यजन व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं यथा-पेंशन, पालनहार, आस्था कार्ड, बस, पास आदि से लाभान्वित करवाया जाये।

पोस्ट प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3F4y3Qs

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।