कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान – शिवाड़

जिले में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान के तहत शिवाड़ कस्बे के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण करते हुए स्वास्थ्य कार्मिक । शिवाड़ 29 सितम्बर – कस्बे में बुधवार को कोविड-19 विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगवाई ।एनएम सुमित्रा बैरवा ने बताया कि बुधवार को 71 लोगों के कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई व सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर शिविरों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा हैं जिसमें लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं । शिवाड़ के लगभग अस्सी प्रतिशत 18+ लोगों के पहली डोज लगाई जा चुकी हैं एवं जिन लोगों में अभी भी वैक्सीन के प्रति भ्रांतियां बनी हुई हैं उन्हें भी हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं एवं दिव्यांग व असहाय बुजुर्ग लोगों के घर जाकर हम वैक्सीन लगाने का कार्य कर रहे हैं इस पुनित कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा , चंद्रकला पाराशर , रेखा योगी , कमलेश कुशवाह , सुमिता जायसवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा । इस दौरान अशोक कंसोटिया , किरण कंसोटिया , राहुल , आदि मौजूद रहे ।

पोस्ट कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान – शिवाड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3uqlBFJ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।