मुख्यमंत्री के साथ वीसी आयोजन के माध्यम से मनाया शहीद दिवस

मुख्यमंत्री के साथ वीसी आयोजन के माध्यम से मनाया शहीद दिवस
शहीद दिवस पर दो मिनिट का रखा मौन ,वर्चुअल माध्यम से हुआ शहीद दिवस का आयोजन
करौली 30 जनवरी |शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी के महाप्रयाण 30 जनवरी 1948 के उपलक्ष्य में पावन स्मरणाञ्जली का आयोजन वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री निवास से किया गया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शहीद दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के साइरनों द्वारा ध्वनि प्रसारण के साथ दो मिनिट का मौन रखा गया । गांधीजी के सत्य अहिंसा के आदर्श का दुनियाभर के लोग उल्लेखनीय योगदान मानते है। सर्वधर्म समभाव,पंथ निरपेक्षता की भावना को प्रोत्साहित कर सदाचार अपनाते हुए अपना जीवन जीना चाहिए । उन्होंने चारित्रिक शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया , यही गांधी दर्शन है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को अपनाएं और सदाचार को बढ़ावा दें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा एसीपी विनोद मीणा सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश चंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पोस्ट मुख्यमंत्री के साथ वीसी आयोजन के माध्यम से मनाया शहीद दिवस पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/36oIEpw

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी