31 जनवरी की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें 

31 जनवरी की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें

आज का इतिहास – 31 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो वह ’31 जनवरी के इतिहास से संबधित हो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

31 January की ऐतिहासिक घटनाये

🔹1561 – मुगल बादशाह को तख्‍त तक पहुंचाने लायक बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले बैरम खान की हत्‍या कर दी गई थी.
🔹1747 – लन्दन लॉक हॉस्पिटल में पहली बार बेंगलिया रोग क्लिनिक खोला गया था.
🔹1801 – जॉन मार्शल को संयुक्त राज्य का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
🔹1814 – गर्वैसिओ एंटोनियो डी पोलादास को रियो डी ला प्लाटा (वर्तमान अर्जेन्टीना) का सुप्रीम डायरेक्टर नियुक्त किया गया था.
🔹1846 – मिल्वौकी ब्रिज युद्ध के बाद, जुनेऔ टाउन और किलबर्न टाउन शहर दोनों को मिलकर मिल्वौकी शहर के स्थापना की गयी थी.
🔹1915 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस के खिलाफ जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.
🔹1950 – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन ने हाइड्रोजन बम को विकसित करने के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की थी.
🔹1953 – उत्तरी सागर की बाढ़ से नीदरलैंड में 1,800 से अधिक और यूनाइटेड किंगडम में 300 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई थी.
🔹1953 – आईरिश समुद्र में नौका दुर्घटना में कम से कम 130 यात्रियों और नाविकों की मौत हो गई थी. ब्रितानी नौका प्रिंसेज़ विक्टोरिया उत्तरी आयरलैंड जा रही थी जब ये दुर्घटना घटी.
🔹1958 – पहले सफल अमेरिकन उपग्रह वैन एलन विकिरण बेल्ट का पता लगाया गया था.
🔹1996 – श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए एक आत्मघाती हमले में 91 लोग मारे गए थे और 1,400 से ज्‍यादा जख्मी हो गए.
🔹1966 – सोवियत संघ ने लुना कार्यक्रम में मानव रहित लुना 9 अंतरिक्ष यान की शुरुआत की थी.
🔹2001 – नीदरलैंड में, एक स्कॉटिश अदालत ने लिबियन अब्देलबास्सेट अल-मेग्राह को दोषी करार दिया था.
🔹2009 – नैरोबी में नाकुमट सुपरमार्केट में भारी आग के बाद कम से कम 25 लोग मारे गए, केन्या में कम से कम 113 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
🔹1599 – ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के आदेश पर भारत में ब्रिटेन की पहली ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना हुई
🔹1606 – ब्रिटेन में तख़्त के ख़िलाफ़ साजिश करने वाले गाइफ़ाक्स को मौत के घाट उतार दिया
🔹1850 – चीन में ताए पींगहा (जनता का संकल्प )नाम से सबसे बड़ा जनान्दोलन आरंभ हुआ
🔹1865 – अमेरिका में ‘दासता उन्मूलन’ संबंधी 13वां संशोधन विधेयक स्वीकृत हुआ
🔹1884 – अफ़ग़ानिस्तान के अमीर के मर्व को रूसी फ़ौजों ने छीन लिया
🔹1893 – अमेरिका में पहली बार ‘कोका कोला’ ट्रेडमार्क का पेटेंट किया गया
🔹1943 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के फ़ील्ड मार्शल फ़्रेडरिक पोलस ने सोवियत संघ की सेना के समक्ष हथियार डाले
🔹1957 – अबादान से तेहरान तक पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हुआ
🔹1962 – अमेरिकी देशों के संगठन ने क्यूबा को न शामिल करने का फैसला किया
🔹1963 – मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया
🔹1968 – प्रशान्त महासागर में स्थित द्वीपीय देश नौरू को आस्ट्रेलिया से स्वाधीनता मिली
🔹1968 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया
🔹1971 – पूर्व और पश्चिमी बर्लिन के बीच 19 साल के अंतराल के बाद फिर से टेलीफोन सेवा बहाल हुई
🔹1972 – बीरेनद्र बीर बिक्रम शाह नेपाल के 12वें राजा बने
🔹1974 – पेन अमेरिका एयरवेज़ का विमान अमेरिकी सीमाओं में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें लगभग 25 लोग मारे गये
🔹1979 – चीन ने सोवियत संघ को विश्वयुद्ध भड़काने वाला मुख्य देश होने का आरोप लगाया
🔹1983 – कोलकाता में पहला शुष्क बंदरगाह शुरू हुआ.
🔹1990 – रूस की राजधानी मास्को में विश्व का सबसे बड़ा मेकडोनाल्ड स्टोर शुरू हुआ.
🔹2002 – झारखंड के राज्यपाल प्रभात कुमार ने इस्तीफ़ा दिया.
🔹2005 – जनरल जोगिंदर सिंह नए सेना प्रमुख बने.
🔹2007 – भारतीय स्टील कम्पनी टाटा, एंग्लो डच इस्पात कम्पनी कोरस के अधिग्रहण के बाद विश्व की पांचवी बड़ी कम्पनी बनी.
🔹2008 – पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.
🔹2013 – दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में हुए एक ट्रेन दुर्घटना में लगभग 2500 लोग घायल हुए

 

31 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1923 – सोमनाथ शर्मा – ‘परमवीर चक्र’ पाने वाले प्रथम भारतीय शहीद.
1975 – भारतीय अभिनेत्री प्रीति जिंटा.

31 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1988 – अकिलन, तमिल भाषा के साहित्यकार.
2000 – के. एन. सिंह – भारतीय सिनेमा के खलनायक अभिनेता.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 31 जनवरी के 

विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस

पोस्ट 31 जनवरी की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें  पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3taialx

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।