ट्रेन टिकट पर 10 परसेंट डिस्काउंट इंटरसिटी के चेयर कार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलना शुरू

ट्रेन टिकट पर 10 परसेंट डिस्काउंट इंटरसिटी के चेयर कार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलना शुरू-गंगापुर सिटी

भारतीय रेल आपको ट्रेन से सफर करने पर किराए में छूट दे रही है। किसके लिए यहां से रेलवे स्टेशन पर स्थित करंट काउंटर हो या आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं।दरअसल,कोरोना संकट की वजह से ट्रेनों में अभी सीटें खाली जा रही है और रेलवे घाटे से बचने के लिए अपने यात्रियों को किराए में छूट दे रही है। ताकि मुसाफिरों को यात्रा में सुविधा मिलेऔर सीट खाली नहीं जाएगी तो रेलवे कि झोली भी भर जाए।ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से 4 घंटे पहले बनने वाले चार्ट के बाद वर्क खाली होने पर यात्रियों को किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इस सुविधा का लाभ ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले (आफ्टर चार्टिग)तक करेंट टिकेट लेने पर मिलेगा यह सुविधा इंटरसिटी के चेयर कार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलना शुरू हो गई है।
सभी रिजर्वेशन क्लास ट्रेनों में शुरू किया यह सुविधा:
दरअसल काफी रूट्स ऐसे हैं जहां रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं। जिसकी वजह से रेलवे या तो उन ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। या फिर उनके फेरे कम किए जा रहे हैं।बता दें कि 10फीसदी की छूट का यह नियम 1 जनवरी 2017 को लागू किया गया था। राजधानी,दुरंतो,शताब्दी जैसी ट्रेनों से इसकी शुरुआत की गई थी। इसके बाद रेलवे ने सभी रिजर्वेशन क्लास ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू किया था।10 फीसदी की छूट पहले चार्ट बनने के बाद आखिर टिकट के बेसिक फेयर पर मिलेगी। रिजर्वेशन सुपर फास्ट चार्ज और सर्विस टैक्स वगैरह में कोई छूट नहीं मिलेगी। यात्री को इसे चुकाना ही होगा।10 फ़ीसदी की छूट और उन खाली सीटों पर भी मिलेगा जिसे टीटीई अलॉट करेंगे

पोस्ट ट्रेन टिकट पर 10 परसेंट डिस्काउंट इंटरसिटी के चेयर कार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलना शुरू पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3orRp8t

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।