हफ्ते में एक दिन फैजाबाद 3 दिन वाया सुल्तानपुर चलेगी कोटा पटना ट्रेन-गंगापुर सिटी

हफ्ते में एक दिन फैजाबाद 3 दिन वाया सुल्तानपुर चलेगी कोटा पटना ट्रेन-गंगापुर सिटी
कोटा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से सप्ताह में 3 दिन वाया सुल्तानपुर तथा 1 दिन वाया फैजाबाद होकर चलेगी।अब तक यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलाई जा रही थी।सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि 28 जनवरी से पटना से प्रत्येक सोमवार शुक्रवार और गुरुवार को प्रात: 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 11:55 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में कोटा से 1 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार और सोमवार को शाम 6:10 बजे प्रस्थान करेगी। तथा दूसरे दिन शाम को 7:30 बजे पटना पहुंचेगी इसके अलावा कोटा से 29 जनवरी से अब प्रत्येक शुक्रवार को बाया फैजाबाद भी चलाने का निर्णय लिया गया है । यह गाड़ी पटना से 31 जनवरी से प्रत्येक रविवार को वाया फैजाबाद चलाई जाएगी।
मार्ग में यह विशेष ट्रेन कोटा मंडल के भरतपुर, बयाना,हिंडौन सिटी,गंगापुर सिटी,सवाई माधोपुर, इंदरगढ़ स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी दो कोच वातानुकूलित, तृतीय श्रेणी के 4 कोच आरक्षित द्वितीय श्रेणी सामान्य सेटिंग के दो,गार्ड ब्रेकइवनवॉय के 2 कोच तथा पेट्रीकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

पोस्ट हफ्ते में एक दिन फैजाबाद 3 दिन वाया सुल्तानपुर चलेगी कोटा पटना ट्रेन-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/36hG7NQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई