क्रिकेट के फाइनल मैच में टाईगर क्लव ने 2 विकेट से जीती-गंगापुर सिटी

क्रिकेट के फाइनल मैच में टाईगर क्लव ने 2 विकेट से जीती-गंगापुर सिटी
चूली की बगीची में अब्बासी समाज की ओर क्रिकेट का फाइनल मेच फिरेनड क्रिकेट क्लव व टाईगर क्रिकेट क्लब के बीच 12,12,ओवर का रखा गया।जिसमें फिरेनड क्रिकेट कलव के कप्तान मोहम्मद,अय्यूब ने टोस जीत कर पहले फिल्डिुग करने का निर्णय लिया।इस दौरान टाईगर क्लब पहले खेलते हुए 12ओवर में 80 रन बनाए। जब की फिरेडस कलव को जीतने के लिये 81 रन चाहिए। लेकिन टीम 65 रन बना सकी। इस तरह टाईगर क्लव ने 2 विकेट से जीत हासिल की। जिसमें मेन आफ दा मेच जुनेद खान टाईगर क्लव थे। विजेता टीम को 3100,रुपये व सिलड दी गई शील्ड उेकर उन्हें सम्मान किया गया। जबकी उप विजेता टीम को 2100,रुपये व शील्ड दी।
इस दौरान विजेताओं को पुरुषकार अब्बासी समाज के राष्टीय उपाध्यक्ष हाजी जमील खां ने दी। इस मोके पर हाजी जमील खां ने कहा कि हार से निराश नहीं होना चाहिए। उससे सबक सीखने की जरूरत है क्योंकि हार में ही जीत का राज छुपा हे।एम्पायर साकिव व निसार अहमद ने की। इस मोके पर रिटायर्ड टी टी सरफुद्दीन को भी सील्ड दी गई ।

पोस्ट क्रिकेट के फाइनल मैच में टाईगर क्लव ने 2 विकेट से जीती-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3j5l1HX

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी