नसियां जिनालय में शिखर निर्माण का कार्य शुरू

नसियां जिनालय में शिखर निर्माण का कार्य शुरू

सकल जैन समाज की उपस्थिति में शिला पूजन कर साधर्मी बंधुओं ने मंत्रोचार के साथ रखी आधारशिलाएं-गंगापुर सिटी
दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में आज विधानाचार्य पंडित  सुरेश चंद जी जैन श्री महावीरजी वालों के निर्देशन में शिखर निर्माण के लिए शिला पूजन कर मंत्रोचार के साथ आधारशिला रखी गई।दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांड्या एवं महामंत्री नरेंद्र गंगवाल ने बताया कि नसिया कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भगवान शांतिनाथ स्वामी अजीतनाथ स्वामी एवं श्री महावीर स्वामी की वेदीयों के ऊपर गगनचुंबी शिखर बनाने का कार्य आज सकल दिगंबर जैन समाज के सैकड़ों धर्मावलंबियों की उपस्थिति मे मंत्रोचार के साथ विधिवत प्रारंभ हुआ।;शिलान्यास समारोह की शुरुआत समाज के सदस्य नरेंद्र जैन नृपत्या ने मंगलाचरण कर की। इसी के साथ भगवान शांतिनाथ की वेदी के ऊपर शिखर निर्माण के लिए श्रीमती अभिलाषा कासलीवाल अंजू पहाडिय़ा एवं अल्पना गदिया की ओर से उनके परिवार जन अरविंद कुमार जैन गोधा ने शिला पूजन कर शिला स्थापित की। भगवान अजितनाथ जी की वेदी के ऊपर श्रीमती रजनी पहाडिय़ा रागनी गंगवाल रचना कासलीवाल की ओर से सतीश चंद रविंद्र कुमार जैन पांड्या ने आधारशिला रखी।
इसी प्रकार भगवान महावीर स्वामी की वेदी के ऊपर डॉक्टर पीसीसेठी उषा जैन,कविता धैर्य,आर्या सेठी परिवार की ओर से आधारशिला रखी गई।
इस अवसर पर सकल जैन समाज की ओर से शिखर निर्माण कार्य में मान मल मनोज पांड्या, सुभाष चंद्र ,पंकज कुमार पांड्या, निर्मल कुमार, मनीष कुमार पांड्या,दीपचंद लुहाडिय़ा,नरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार गंगवाल,डॉक्टर एमपी जैन,रमेश जैन, सुमेर जैन की ओर से स्वर्ण शिलाऐ स्थापित की गई। कैलाशचंद्र, नीलेश विपिन जैन, महेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार गंगवाल, अरिहंत जैन अंशुल जैन बोहरा ,अनिल कुमार सौरभ जैन गंगवाल, कैलाश चंद्र गोपाल लेदीया वाले ,शिखर चंद नेमीचंद जैन शाह,नीरू जैन सोनी टिशा रक्षित पांड्या, की ओर से रजत शिलाएं स्थापित की गई।इसी प्रकार गजेंद्र कुमार,वीरेंद्र कुमार कासलीवाल,रुपेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, उत्सव जैन नृपत्या, प्रवीण कुमार,नवीन कुमार कठूमर वाले ,मनोज कुमार, मनीष कुमार,अनुराग जैन ,माणकचंद नरेंद्र कुमार टेलीफोन वाले ,राधेश्याम जैन, महावीर प्रसाद मनीष कुमार सौगानी, डॉक्टर एमपी जैन, सतीश जैन, वीरेंद्र जैन ,नैतिक जैन एवं हर्ष जैन की ओर से आचार्य वसुनंदी शिलाएं विधि विधान के साथ स्थापित की गई।
इस अवसर पर विधानाचार्य सुरेश चंद जैन शास्त्री के निर्देशन में वास्तु विधान की पूजा की गई। समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांड्या एवं महामंत्री नरेंद्र गंगवाल ने बताया कि नसियां जी में शिखर निर्माण के कार्य के तुरंत बाद वेदी प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है, इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस समारोह में जैन समाज के सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे मौजूद

पोस्ट नसियां जिनालय में शिखर निर्माण का कार्य शुरू पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/39qOcSh

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।