दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुरसिटी की मिटिंग एवम अधिवेशन :-

दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुरसिटी की मिटिंग एवम अधिवेशन :-
डोल बाजों के साथ M.R एसोसियेशन गंगापुरसिटी का विजय जलूस निकला जो की Govt हॉस्पिटल से अग्रवाल धर्मशाला तक निकला जिसका झंडा दिखाकर जिला अध्यक्ष केमिष्ट एंड drugsist एसोसियेशन सवाई माधोपुर ने किया
गंगापुरसिटी दवा प्रतिनिधि युनियन का प्रथम अधिवेशन अग्रवाल धर्मशाला में दोपहर 1 बजे हुआ । जिसमे कोटा से आये RMSRU के अध्यक्ष राकेश गालव ने बताया कि विंगत 25 वर्ष के संघर्ष के बाद पहली वार वर्ष 2021 में गंगापुरसिटी को स्वतंत्र ईकाई का दर्जा प्राप्त हुआ है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार गोयल ( कुवेर मेडिकल ) अध्यक्ष केमिष्ट एंड drugsist एसोसियेशन गंगापुरसिटी एवम ओमप्रकाश गुप्ता(ओम मेडिकल) सचिव केमिष्ट एंड drugsist एसोसियेशन गंगापुरसिटी थे
जिन्होंने कार्यकर्म का उद्घाटन किया श्री कृष्ण कुमार गोयल ने केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष के नाते विश्वास दिलाया कि वो सदैव mr यूनियन के साथ सामाजिक समरसता एवम जनकल्याण के कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देँगे केमिस्ट सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल ने ऐकता में ही शक्ति होती हैं सदैव यूनियन में एकजुट रहे ऐसी कहा। जिसमें राजस्थान दवा प्रतिनिधि युनियन के माननीय राकेश गालब जी ने SPE act / एवम मजदूरों के हित के बारे में जानकारी दी एवम गंगापुरसिटी पधार कर गंगाापुरसिटी इकाई के अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता जी को वर्ष 2021 की कार्य करणी कार्यभार सौंपा साथ ही बताया की भविष्य मे दोनों एसोसियेशन साथ मिलकर जनहित के कार्य करेंगे
एवम हमारे साथी महेंद्र जी जिन्होंने इस यूनिय की नींव रखी का भी अभिनंदन किया ।

वहीं यूनियन के सीनियर मेंबर S.S भाटी जी ने बताया की राज्य स्तर पर हमारी भूमिका को समझाया
मंच संचालन मोहसिन ने किया साथ ही यूनियन के सभी सदस्यों का माला पहना कर बरी बरी से स्वागत किया
इस दौरान गंगापुर एवम आस पास
हिण्डौ न के सभी साथी भी आये।

धन्यवाद ।
नवीन कुमार शर्मा सचिव

पोस्ट दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुरसिटी की मिटिंग एवम अधिवेशन :- पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2MHnufe

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।