मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

भीलवाड़ा शराब दुखांतिका
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी, मांडलगढ़ सीओ एवं एसएचओ सहित 12 कार्मिक निलंबित
संभागीय आयुक्त को सौंपी जांच
जयपुर, 29 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा शराब दुखांतिका पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उपचाररत व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही बरतने पर आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
श्री गहलोत के निर्देश पर मांडलगढ़ के पुलिस वृत्ताधिकारी श्री विनोद कुमार, थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार जाट, बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल श्री जगदीश चन्द तथा कांस्टेबल श्री शिवराज, भीलवाड़ा के जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश देवपुरा, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल श्री महीपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक श्री विकासचंद शर्मा, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल श्री सरदार सिंह, जमादार श्री नरेन्द्र सिंह, सिपाही श्री राजेन्द्र सिंह, श्री जगदीश प्रसाद एवं श्री अरूण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की प्रशासनिक जांच संभागीय आयुक्त अजमेर को सौंपी गई है। वे सभी पहलुओं की जांच कर 15 दिवस में रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री ने शराब दुखांतिका के मृतक आश्रित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रूपए एवं उपचाररत लोगों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। श्री गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में अवैध शराब पर सख्त है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पोस्ट मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/36odX3U

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।