अगस्त क्रांति दिवस पर संगोष्ठि का आयोजन

अगस्त क्रांति दिवस पर संगोष्ठि का आयोजन

महात्मा गांधी की कही बातों का अनुसरण करने पर जोर 

शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा किये गये भारत छोडो आन्दोलन के मौके पर रविवार को शाहपुरा में संगोष्ठि का आयोजन उपखंड अधिकारी दीपक मिततल की अध्यक्षता में किया गया। गर्ल्स हायर सैंकडरी स्कूल के सभागार में आयोजित संगोष्ठि में मां सरस्वती की मूर्ति पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांतीय बौद्विक प्रमुख सत्यनारायण कुमावत ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि महात्मा गांधी को मानने के बजाय उनकी कही बातों का अनुसरण करें। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य, रामराज्य व स्वालंबन के उपदेशों पर चलकर ही ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सकता है। कॉलेज के प्रो. हंसराज सोनी ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए शाहपुरा के प्रजामंडल आंदोलन को भी रेखाकिंत किया।

उपखंड अधिकारी दीपक मिततल ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श व जीवन मूल्यों पर चलने की महत्ती जरूरत है। प्रत्येक नागरिक गांधी के आदर्शो को आत्मसात कर उस पर चले तो हम सभी मिलकर दुनियां के संबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत कर सकते है। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल द्वारा सप्ताह को मनाने का आह्वान किया व लोगो को अधिक से अधिक पौधारोपण का संदेश दिया। 

इस दौरान पूर्व विधायक महावीर जीनगर, तहसीलदार रामकुमार टाडा, प्रताप सिंह बारहट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरमल रेबारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, सीबीईओ विष्णु दत्त शर्मा, प्रधानाधाचार्य रीता धोबी, व्याख्याता ममता राजावत, श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, पीईओ विजय सिंह नरुका, पूर्व बैंक प्रबंधक अखिल व्यास, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर, भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेश मारू, डाइट के पूर्व प्राचार्य शिव प्रकाश सोमानी, प्रेम कवर , रघुवीर सिंह, दिनेश सिंह, कैलाश कोली, ओम लोहार, रामप्रसाद प्रसाद सेन, सत्यनारायण सेन, कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल सोलंकी, संस्थान के सचिव कैलाश जाड़ावत, दिनेश सिंह रघुवीरसिंह हेमन्त टेलर सहित कई जने मौजूद थे।

The post अगस्त क्रांति दिवस पर संगोष्ठि का आयोजन appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।