साप्ताहिक लॉकडाउन की सफलता के लिये की प्रशंषा, ‘‘आगे भी चौकस रहना है’’

साप्ताहिक लॉकडाउन की सफलता के लिये की प्रशंषा, ‘‘आगे भी चौकस रहना है’’

सवाईमाधोपुर, 9 अगस्त। कोरोना संक्रमण के लिये घोषित साप्ताहिक लॉकडाउन की पूर्ण सफलता के लिये जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने जिले के आमजन, श्रमिक, व्यापारियों की प्रशंषा की है ।

जिला कलेक्टर ने रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों और गलियों का दौरा कर लॉकडाउन पालना की समीक्षा की।

जिला कलेक्टर ने बजरिया, पुराना शहर, बरवाडा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आलनपुर आदि जगहों पर पहॅंुच कर हालात देखे। मेडिकल की दुकानों और पेट्रोल पम्पों को छोडकर कम्पलीट लॉकडाउन मिला। ये सेवायें लॉकडाउन से मुक्त घोषित की गयी हैं। शहर की सडकों पर वाहन भी बहुत कम चले।

जिला कलेक्टर ने बताया कि आमजन के जीवन की रक्षा के लिये ही रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया और अन्य दिनों में बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया। मास्क लगाना, बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना, बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलना, बीमारी के लक्षण मिलते ही चिकित्सक को दिखाना जैसी आवश्यक बातों पर अमल करके ही हम कोरोना का संक्रमण रोक सकते हैं।

जिला कलेक्टर और एसपी ने होम क्वारेंटाइन लोगों के आवास जाकर भी व्यवस्थायें देखी जहॉं सभी व्यवस्थायें केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप मिली। इस अवसर पर एसडीएम कपिल शर्मा, पुलिस सीओ भी मौजूद रहे।

इसके बाद जिला कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता अभियान की समीक्षा कर निर्देश दिये कि सूचना केन्द्र में 31 अगस्त तक चलने वाली प्रदर्शनी में सोशल डिस्टंेसिंग के साथ अधिक से अधिक आमजन को आमंत्रित किया जाये। उन्होंने सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्रों में कचरा संग्रहण वाहनों में लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना जागरूकता संदेश, जिंगल प्रसारित करने के अभियान को जारी रखने के भी निर्देश दिये।

The post साप्ताहिक लॉकडाउन की सफलता के लिये की प्रशंषा, ‘‘आगे भी चौकस रहना है’’ appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25b2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।