निर्वाचन विभाग के नवाचार c-VIGIL एप से बढ़ रही पारदर्शिता चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई

Description

निर्वाचन विभाग के नवाचार c-VIGIL एप से बढ़ रही पारदर्शिता चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाईजयपुर, 28 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि उदयपुर की वल्लभनगर तथा प्रतापगढ़ जिले की धरियावाद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जा रही है। आचार संहिता लागू होने के दिन से ही मोबाइल एप्लीकेशन c-VIGIL भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो उसकी शिकायत विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मतदाता ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। ऐसे दर्ज हर मामले पर 100 मिनट के अंदर एक्शन लिया जा रहा है।कैसे काम करता है c-VIGIL मोबाइल एपइस मोबाइल एप को किसी भी एंड्रॉइड फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस पर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन और ओटीपी द्वारा इसका वेरीफिकेशन किया जाता है। वेरीफिकेशन के बाद पोस्टर, बैनर, गाड़ियों के दुरुपयोग, अवैध शराब या रुपये बांटने जैसी आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि c-VIGIL एप पर मौके से ली गई फोटो या वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। शिकायतकर्ता अपनी पहचान को गुप्त भी रख सकता है। विशेष बात ये है कि ऐसी हर शिकायत पर की गई कार्रवाई की सूचना शिकायतकर्ता को एसएमएस द्वारा भेजी जाती है। श्री गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रत्येक शिकायत को 5 मिनट के अंदर निकटतम फ्लाइंग स्कवायड को भेज देता है।इसके बाद अगले 45 मिनट के अंदर फ्लाइंग स्कवायड मौके पर पहुंच कर जांच करता है। इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट फ्लाइंग स्कवायड द्वारा आरओ या एसडीएम को दी जाती है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा नियमानुसार इस पर एक्शन लिया जाता है।c-VIGIL एप को मतदाताओं का मिल रहा सहयोगश्री गुप्ता ने बताया कि चुनाव क्षेत्रों में आचार संहिता का पालन तथा c-VIGIL मोबाइल एप के बारे में मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इस मोबाइल एप की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। उदयपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों में अब तक 3143 बार इसे डाउनलोड भी किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि 28 सितंबर, 2021 से 28 अक्टूबर, 2021 के दौरान इस मोबाइल एप पर उदयपुर जिले में 38 तथा प्रतापगढ़ जिले में 03 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। एआरओ/आरओ द्वारा जांच के बाद इनमें से उदयपुर में 16 तथा प्रतापगढ़ जिले  में 01 मामला वास्तविक समय आधार (Real Time Basis) पर जांच में सही पाए गए।

पोस्ट निर्वाचन विभाग के नवाचार c-VIGIL एप से बढ़ रही पारदर्शिता चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3vXJpBK

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।