भारत में कोविड रोधी टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 104.04 करोड़ के पार पहुंचा

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 49,09,254 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 104.4 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,04,04,99,873 के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,03,62,667 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:  

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,78,578  

दूसरी खुराक

91,82,272  

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,70,444  

दूसरी खुराक

1,58,24,383  

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

41,26,09,938  

दूसरी खुराक

13,34,07,626  

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,33,06,910  

दूसरी खुराक

9,35,00,396  

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

10,88,31,281  

दूसरी खुराक

6,50,88,045  

योग

1,04,04,99,873  

पिछले 24 घंटों में 17,095 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,14,434 है।

परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है। 

 

पिछले लगातार 123 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

पिछले 24 घंटों में कुल 16,156 नये मामले सामने आये।

 

सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,60,989 है, जो 243 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.47 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

 

देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,90,900 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.44 करोड़ से अधिक (60,44,98,405) नमूनों की कोविड जांच की है।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 34 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.25 प्रतिशत है। वह भी पिछले 24 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 59 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

 

***

एमजी/एएम/एनके/एसएस

 

 

पोस्ट भारत में कोविड रोधी टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 104.04 करोड़ के पार पहुंचा पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2XW1ROu

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई