धौलपुर जिले में पंचायत के तीन चरणों में हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार 29 अक्टूबर को

धौलपुर जिले में पंचायत के तीन चरणों में हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार 29 अक्टूबर को की जाएगी। 6 पंचायत समिति में हुए मतदान की मतगणना के लिए धौलपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज को तैयार किया गया है। जीते हुए पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों की घोषणा के बाद प्रधान और जिला प्रमुख के चुनाव की तैयारियां की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश जायसवाल ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के लिए पंचायत समिति वार अलग-अलग टेबल लगाई गई है। जिसके लिए सुबह 7:30 बजे से ही पोलिंग एजेंटों को मतगणना केंद्र पर प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना पूरी होने के बाद जीते हुए पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य में से प्रधान और जिला प्रमुख के पद के लिए नामांकन दाखिल कराए जाएंगे। जिले की सैपऊ, बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, राजाखेड़ा और धौलपुर पंचायत समिति प्रधान के साथ ही धौलपुर जिला प्रमुख के लिए शनिवार को मतदान कराया जाएगा। जिसमें जीते हुए प्रत्याशी मतदान करेंगे। 31 अक्टूबर को उप जिला प्रमुख और उप पंचायत समिति प्रधान के लिए मतदान कराया जाएगा। पंचायतीराज संस्था जिला परिषद एवं पंचायत समिति आम चुनाव के अंतर्गत पंचायत समिति प्रधान पदों का साल 2019-20 के तहत आरक्षण किया गया था। प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत समिति धौलपुर में सामान्य महिला, बाड़ी में सामान्य, बसेड़ी में सामान्य, राजाखेड़ा में सामान्य महिला, सैपऊ में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा पंचायत समिति सरमथुरा में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिला प्रमुख के लिए धौलपुर में महिला की सीट आरक्षित है।

पोस्ट धौलपुर जिले में पंचायत के तीन चरणों में हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार 29 अक्टूबर को पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3Cp4GGx

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।