इन्फ्रा प्रोजेक्टस पर वन विभाग की अनुमति के लिए बेहतर समन्वय करें -मुख्य सचिव

Description

इन्फ्रा प्रोजेक्टस पर वन विभाग की अनुमति के लिए बेहतर समन्वय करें-मुख्य सचिवजयपुर, 28 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए वन विभाग की ओर से आवश्यक अनुमति देने की प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा के अनुरूप पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए वन एवं ऊर्जा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को नियमित बैठक और बेहतर समन्वय करने को कहा है।श्री आर्य ने गुरूवार को शासन सचिवालय में आयोजित वन एवं ऊर्जा विभाग की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग की अनुमति से जुडे़ प्रकरणों के लिए जल, सार्वजनिक निर्माण, एवं रेल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी वन विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी के साथ नियमित रूप से मासिक अथवा द्विमासिक बैठक आयोजित करें, जिससे लम्बित प्रकरणों का समय पर निस्तारण हो सके। मुख्य सचिव ने कहा कि विकास परियोजनाओं के लिए वन विभाग की आवश्यक अनुमति से सम्बंधित प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। इसमें बदलाव की जरूरत के सम्बंध में राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार के साथ यथोचित स्तर से पत्र-व्यवहार किया जाएगा। बैठक में प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रीमती श्रेया गुहा, चेयरमैन ऊर्जा श्री भास्कर ए. सावंत सहित वन तथा ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पोस्ट इन्फ्रा प्रोजेक्टस पर वन विभाग की अनुमति के लिए बेहतर समन्वय करें -मुख्य सचिव पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3pL5nGT

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई