बालिका शिक्षा से देश, परिवार व समाज आगे बढ़ता है – विधानसभा अध्यक्ष

Description

बालिका  शिक्षा से देश, परिवार व समाज आगे बढ़ता है- विधानसभा अध्यक्ष               जयपुर, 28 अक्टूबर।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने से दो परिवार समाज में आगे बढ़ते हैं उन्होंने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाओं को हमे पूरी शिक्षा दिलानी चाहिए जिससे कि देश व परिवार समाज आगे बढ़ सके, इसके साथ ही दो परिवार शिक्षित हो सके।उन्होंने कहा कि शिक्षा का समाज में बहुत महत्व है सभी बालक बालिकाओं को पूर्ण रूप से शिक्षा प्राप्त करने चाहिए जिससे वे अपने जीवन में एक अच्छे नागरिक बन सके।विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी गुरूवार को राजसंमद जिले के खमनोर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षो के लोेकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों गणमान्य जन बालिकाओं स्कूल स्टाफ को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम में इससे पहले आये हुये अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया । इसके साथ ही  इस अवसर पर उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि बालिकाओ कों अवश्य पढाये। इस अवसर पर समारोह में  प्रधान भेरूलाल वीरवाल उप प्रधान वैभव राज विकास अधिकारी नीता पारेख स्कूल स्टाफ प्रधानाचार्य बालिकाएं मौजूद रहे।फतेहपुर को दी सौगातें पानी, बिजली, चिकित्सा, स्वास्थ्य, रोजगार मेरी प्राथमिकताविधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी आज गुरुवार को खमनोर के फतेहपुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति का शिलान्यास व पंचायत भवन  कक्षा कक्ष के लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों वह आमजन को संबोधित कर रहे थे।विधानसभा अध्यक्ष डा.ॅ सी पी जोशी ने बालिका शिक्षा को अत्यंत महत्व कहा कि  देते हुए कहां की हमें बालिकाओं को पढ़ाना चाहिए कम से कम दसवीं तक अवश्य पढ़ाए उनकी कम उम्र में विवाह ना करें उन्होंने  कहा कि स्वतः इस बात को समझे अन्यथा कड़ी करवाई भी करने का विकल्प भी खुला है।आयोजित समारोह में उन्होंने ग्रामीण जनों से चर्चा की व बालिकाओं से रोचक सवाल पूछे कि आप क्या बनना चाहते हैं उन्होंने कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी व मोबाइल क्रांति के माध्यम से शिक्षा के लाभ मोबाइल से होने वाले लाभ और हानि पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि इसका सदुपयोग करें और जीवन में बच्चों को आगे बढ़ाएं । डॉ. ज्योति ने इस अवसर पर पशुपालन डेयरी के माध्यम से रोजगार व आर्थिक विकास का विजन भी रखा और कहा कि पशुपालन दुग्ध से ग्रामीण जन आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं ।खुशहाल बन सकते हैं इस उन्होंने कहा कि नाथद्वारा क्षेत्र में कोई भी घर सा नहीं रहेगा जहां पर पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता हो उन्होंने कहा कि बागेरी के माध्यम से आज सभी जगह पानी उपलब्ध है चाहे वह पीने का हो कृषि का हो या किसी और कार्य के लिए उन्होंने बागेरी  परियोजना किस प्रकार बनाई गई उस पर विस्तार से प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि कामा में आज फतेहपुर जाते समय जमीन देखी है जहां पर 52 बीघा में सी जगह और वैलनेस सेंटर बनाया जाएगा जहां पर खाना पानी शुद्ध हो कोरोना महामारी में जो व्यक्ति प्रकृति के अधिक नजदीक रहा है उनकी मृत्यु दर कम रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली सड़क जो मूल आधारभूत आवश्यकताएं हैं उनका काम कराना मेरी जिम्मेदारी है बच्चियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी आपकी है ।इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान में आमजन अधिक से अधिक लाभ लें साथ ही सरकार की स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी योजना के माध्यम से भी बीमा करवा कर 500000 तक कोई बीमारी होने पर निशुल्क इलाज का प्रावधान सरकार ने किया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति कोको पट्टे दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रधान भेरूलाल वीरवाल उप प्रधान वैभव राज सिंह समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि गण व ग्रामीण जन मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी बागेरी नाका की पुलिया उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया।—–

पोस्ट बालिका शिक्षा से देश, परिवार व समाज आगे बढ़ता है – विधानसभा अध्यक्ष पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3bmO6vg

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।