हिंदी साहित्य भारती की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

हिंदी साहित्य भारती की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

भीलवाड़ा के डॉ शर्मा अध्यक्ष, निम्बाहेड़ा के डॉ सिंघवी महामंत्री

भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी)

हिंदी भाषा व साहित्य के उत्थान के कार्य में लगी संस्था हिंदी साहित्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र शुक्ल ने राजस्थान कार्यकारिणी घोषित करते हुए भीलवाड़ा के डॉ रजनीश शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष व निम्बाहेड़ा के डॉ राजेन्द्र कुमार सिंघवी को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है।

डॉ शर्मा व सिंघवी ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के मागदर्शक मंडल में लाडनूँ के डॉ आनंद रत्नेश त्रिपाठी, जोधपुर के डॉ हरीदास व्यास व उदयपुर के डॉ जगदीश चंद्र सोनी को शामिल किया गया हैं। प्रदेश भर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष पद पर अजमेर के उमेश चौरसिया, डीडवाना के डॉ गजादान चारण व कोटा के गिरिराज गुप्ता को मनोनीत किया है। संयुक्त महामंत्री का कार्यभार सुजानगढ़ के डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा को सौंपा गया है। भीलवाड़ा के ही महेन्द्र कुमार शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष होंगे। उदयपुर के गौरीकांत शर्मा प्रदेश मीडिया संयोजक का कार्यभार देंखेंगे। वहीं अजमेर की पूनम पांडे, जयपुर के डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह व सीकर के ओमप्रकाश सैनी प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं। कार्यसमिति सदस्यों के रूप में जोधपुर के जितेन्द्र जालौरी व बीकानेर की आशा शर्मा को मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि 5 वीं तक मातृभाषा में दिए जाने का प्रस्ताव हिंदी साहित्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र शुक्ल ने दिया था जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार करते हुए नई शिक्षा नीति में सम्मिलित किया है। हिंदी के उन्नयन और इसे राष्ट्रभाषा के रुप में स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर संस्था प्रयासरत है।

The post हिंदी साहित्य भारती की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।