दो वाहन चोरों ने 7 बाइक चुराना कबूल किया, 4 बरामद सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर मोटरसाईकिल चोरी की बढती वारदातों के बीच पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 4 बाइक बरामद की हैं।

पुलिस अधीक्षक ने जिला मुख्यालय पर बढती बाइक चोरी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर सीओ व थानाधिकारियो को चोरी रोकने के लिये गष्त बढाने तथा चोर गिरोह का पर्दापाष करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह कानावत, पुलिस उप अधीक्षक नारायणलाल तिवाडी के निर्देषन में मानटाउन थानाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल आबिद खांन और संजयकुमार, कांस्टेबल राजरूप, अजयसिंह, डीएसटी के हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, विजयसिंह की विषेष टीम गठित की गई।

इस टीम ने वाहन चोर दिलखुष मीना पुत्र कांतिलाल मीना निवासी रामगढ मुराडा पुलिस थाना सदर गंगापुर सिटी एवं लोकेष पुत्र केदारप्रसाद मीना निवासी कीरतपुरा थाना मलारना डूंगर को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने जयपुर एवं सवाई माधोपुर से सात मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया। इस पर इन दोनों को आईपीसी धारा 379 में गिरफ्तार किया गया।

दिलखुष से जयपुर के मानसरोवर एवं सवाई माधोपुर की मीना काॅलोनी एवं रेल्वे काॅलोनी से चोरी की गई चार मोटर साईकिल बरामद की गई हैं। दिलखुश मीना के साथी अन्य वाहन चोर व वाहन चोरी की अन्य वारदातों व और मोटर साईकिलों की बरामदगी के बारे में तफ्तीश की जा रही है।

The post दो वाहन चोरों ने 7 बाइक चुराना कबूल किया, 4 बरामद सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-7-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-7-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।