अपने हुनर से आत्मनिर्भर होने का समय –हितेश शर्मा

अपने हुनर से आत्मनिर्भर होने का समय –हितेश शर्मा

कोरोनावायरस महामारी के कारण उपजी विषम परिस्थितियों में घर पर रहकर आत्मनिर्भर कैसे बना जाये, विषय पर वेबिनार सम्पन्न

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

वर्तमान परिस्थितियों में आत्मनिर्भर कैसे हो, जर्नी विद लाइफ़ के सभी सदस्यों के बीच कल गूगल मीट पर कोरोनावायरस महामारी के कारण उपजी विषम परिस्थितियों में घर पर रहकर आत्मनिर्भर कैसे बना जाये। इस विषय पर एक ऑनलाइन सेमिनार रखा गया। इस सेमिनार में विभिन्न शहरों से इसके सदस्य ऑनलाइन एक साथ हुए।

 इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर राजकीय अधिवक्ता APP हितेश शर्मा जो भीलवाड़ा राजस्थान से इसके सदस्य है। उन्होंने इस विषय पर बोलते हुये कहा की अभी की विषम परिस्थितियों में व्यक्ति अपने हुनर को जो उसके भीतर या उसने अभ्यास के द्वारा सीखा हुआ है । उसका उपयोग कर घर पर रहते हुए आत्मनिर्भर बन सकता है। अभी जैसे हालात हैं उसके कारण कई सारे लोगों की नौकरियां जा चुकी है या आने वाले समय में काम की कमी के कारण जाने वाली है तो इन हालातों में देश में अधिकतर लोग बेरोजगार हो रहे हैं। इस माहौल में अगर कोई व्यक्ति जिसे हाथ का हुनर अच्छे से आता है। वह व्यक्ति घर बैठे इस हुनर को अन्य लोगों को सिखा कर या दूसरे लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराकर अपनी आजीविका अच्छे से चला सकता है । जैसे अगर किसी को टाइपिंग का कार्य आता है तो घर बैठे इस तरह का काम कर सकता है ।बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम , बच्चों को डांस सिखाने का काम, महिलाओं को कुकिंग सीखाने का काम , सामानों को पैकिंग करने का काम, कपड़ों को डिजाइन करने का काम, ग्राफिक्स बनाने का काम या टिफिन जैसी सुविधा उपलब्ध करा कर अपनी आजीविका आराम से चला सकता है। ऐसे कई तरह के काम जो व्यक्ति अपने घर बैठे आसानी से कर सकता है और वर्तमान हालात में लोगों को इस तरह की सुविधाओं की भी जरूरत है । अभी अगर व्यक्ति अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने में अपने आत्मविश्वास और अपने हुनर का उपयोग कर लेगा तो आने वाले समय में वो आसानी से इसे बड़े स्तर पर ले जा सकता है। इन हालातों में जब व्यक्ति दूसरी जगह काम पर नहीं जा सकता या दूसरे व्यक्तियों को अपने घर पर काम पर नहीं भुला सकता । इस तरह के कार्य उसकी मदद करेंगे। 

इस सेमिनार में अहमदाबाद से लेखक अभिषेक सनवाल, अनुज सनवाल, कार्तिका सनवाल, फैशन डिजाइनर मोनिका , नीता ,ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाले नमन अतुल पुणे से डॉ नीलिमा, वंदना, अंतिमा काबरा, कुमकुम, डॉ गरिमा मालानी,गौरव शारदा, ऋतु कास्ट, पूनम शारदा, पुनिता अग्रवाल ज्योति, निशि शर्मा मयूरी सोमानी,श्रेयांश पाटनी, रजनी जैन आदि कई लोग सम्मिलित हुए।

The post अपने हुनर से आत्मनिर्भर होने का समय –हितेश शर्मा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%b9/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b9

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।