राशन डीलरों ने की कमीशन व अतिरिक्त गेहूं का आवंटन बढ़ाने की मांग सवाई माधोपुर

गंगापुर सिटी राशन विक्रेता संघ गंगापुर सिटी के समस्त शहरी एवं ग्रामीण डीलरों ने जिला कलेक्टर के नाम मिनी सचिवालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।राशन विक्रेता संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल जोशी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलरों ने जिला कलेक्टर के नाम उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को कमीशन व गरीब कल्याण योजना में किए गए गेहूं के आवंटन को बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही सभी राशन डीलरों ने स्थानीय रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती सुनीता मीणा को भी उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि दी। राशन डीलरों की मांग है कि जो आवंटन किया गया है। उससे उपभोक्ताओं की पूर्ति नहीं की जा सकती है। वितरण करने के बाद भी कई उपभोक्ता अभी गेहूं से वंचित रह गए हैं। जिनके कारण वे बार-बार सरकार की हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करते हैं। और राशन डीलरों की झूठी शिकायतें करते हैं। जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि सरकार के द्वारा राशन डीलरों को अतिरिक्त गेहूं का आवंटन कम किया जा रहा है। इससे राशन डीलरों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। व कई बार उपभोक्ताओं से कहासुनी तक की नौबत आ जाती है। साथ ही एक ज्ञापन में जिला कलेक्टर से बामनवास क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा अगस्त माह 2019 का बिल नहीं बनाया गया है व राशन डीलरों की पूर्व की बकाया राशि का सहकारी समिति द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया है। इस प्रकार समिति द्वारा कमीशन ना देकर राशन डीलरों का शोषण किया जा रहा है। इस संदर्भ में कई बार सहकारी समिति से संपर्क किया गया। लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब सहकारी समिति द्वारा राशन डीलरों को नहीं दिया गया।

The post राशन डीलरों ने की कमीशन व अतिरिक्त गेहूं का आवंटन बढ़ाने की मांग सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b5-%e0%a4%85/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%2585

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।