पेसवानी की स्मृति में भगवानपुरा में किया पौधरोपण

पेसवानी की स्मृति में भगवानपुरा में किया पौधरोपण

पर्यावरण के बिना जीवन अधूरा है

शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी)

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा (रहड़) में बुधवार को सिंधी समाज के समाजसेवी व कर्मचारी नेता रहे स्वश्री ताराचंद पेसवानी की 22 वीं पुण्यतिथि के मौके पर सादे समारोह में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। जीव दया सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रधान रामकन्या माली, प्रमिला वैष्णव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्दिरा शर्मा ने पौधे रोपित कर स्व पेसवानी को श्रृद्वांजलि दी। 

संस्था प्रधान रामकन्या माली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है। प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है।

जीव दया सेवा समिति संयोजक अत्तू खां कायमखानी ने कहा कि पर्यावरण के बिना जीवन अधूरा है। विज्ञान के क्षेत्र में असीमित प्रगति तथा नये आविष्कारों की स्पर्धा के कारण आज का मानव प्रकृति पर पूर्णतया विजय प्राप्त करना चाहता है। इस कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। वैज्ञानिक उपलब्धियों से मानव प्राकृतिक संतुलन को उपेक्षा की दृष्टि से देख रहा है। दूसरी ओर धरती पर जनसंख्या की निरंतर वृध्दि ,औद्योगीकरण एवं शहरीकरण की तीव्र गति से जहाँ प्रकृति के हरे भरे क्षेत्रों को समाप्त किया जा रहा है।

The post पेसवानी की स्मृति में भगवानपुरा में किया पौधरोपण appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%97%e0%a4%b5/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b5

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।