कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण सवाई माधोपुर

गंगापुर सिटी कोविड-19 महामारी के दौरान मंगलवार को उप जिला कलेक्टर विजेंद्र कुमार मीना, अति0 पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं तहसीलदार ज्ञान चन्द जैमन द्वारा जाट बडौदा स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरिक्षण किया।

निरिक्षण के दौरान कोविड केयर सेन्टर पर उपचारित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से रूबरू होकर सेन्टर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनसे कोविड केयर सेन्टर पर किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछताछ की। जिस पर संक्रमित व्यक्तियों ने बताया कि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमीं नहीं है। यहाॅ नियमित रूप से सफाई एवं सेनेटाईजेशन हो रहा है। साथ ही भोजन एवं जलपान उत्तम है एवं निश्चित समय पर प्राप्त हो रहा है। इसके बाद संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टर का भी निरिक्षण किया गया एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे मेें पूछताछ की गई। उप जिला कलेक्टर ने उपचारित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कीे। और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को जल्दी रिकवर कर रहीं मेडीकल टीम को प्रोत्साहित कर उनका हौसला अफजाई किया। इसके पश्चात स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल का भी निरिक्षण किया तथा स्टाॅफ सदस्यों की मिटिंग लेकर कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए कहा तथा उनकी अधिक से अधिक सेम्पलिंग करवाने को प्रेरित करने को कहा। उन्होने माॅडल स्कूल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होने सभी आमजनो से अपील की, कि कोरोना से डरे नही बल्कि सतर्क रहें। तथा खॅासी, जुकाम और बुखार होने पर तुरन्त चिकित्सालय पर कोरोना की निःशुल्क जाॅच करावें।

The post कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।