गंगापुर सिटी में परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया ।

सवाई माधोपुर उपखंड गंगापुर सिटी में परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया ।

आज दिनांक 30 जुलाई 2020 को परिवर्तन फाउंडेशन गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर एवं चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती संगीता बोहरा जी एवं विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी साहब हिमांशु शर्मा जी रहे। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिल द्विवेदी जी ने संस्था के कार्यों से एवं संस्था के बारे में अवगत कराया। इसी दौरान संस्था के जिला सवाई माधोपुर के युवा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। एवं संस्था के जिला सवाई माधोपुर कार्यकारिणी के सचिव भविष्य कुमार सेन ने सभी अतिथियों को पौधा देखकर सम्मान किया। अतिथि संगीता बोहरा जी ने इस समय चल रही घातक बीमारी कोरोना के बारे में सभी युवाओं को सरकार की गाइड लाइन एवं मास्क लगाने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा जी ने बताया कि परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण की जो मुहिम चलाई जा रही है वह अत्यधिक प्रशंसनीय कार्य है और सभी युवाओं को इससे प्रेरित होकर परिवर्तन फाउंडेशन से जुड़ने के लिए कहा और पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण सबसे सराहनीय काम है।

कार्यक्रम के अंत में परिवर्तन फाउंडेशन कार्यकारिणी द्वारा मास्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम में चाणक्य स्कूल के संचालक घनश्याम जी शर्मा कौशल जी बोहरा, नागेश जी शर्मा (एबीवीपी), रीजुल गर्ग (मंडल अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र), अभिषेक तिवारी (जिला उपाध्यक्ष नर्सिंग छात्र संगठन), आभाष पंडित , विवेक शर्मा , प्रदुम्न शर्मा, शांतनु शर्मा, नितिन शर्मा , नूतन गर्ग , लकी सिरोहिया , रोहित सेन एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

The post गंगापुर सिटी में परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।