बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

अतिरिक्त कलेक्टर ने विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

सवाईमाधोपुर, 27 जुलाई। बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाआंे एवं स्वीकृत कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर ने अधिकारियों से आमजन के हित को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्य, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की ।

एडीएम ने पीएचईडी के अधिशासी अभियंता से कंटीजेंसी में लगने वाले हैंडपंप लगाए जाने के कार्य की प्रगति तथा आरओ प्लांट की स्थिति, जनता जल योजना, नलकूप के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता को झूलते और जर्जर तारों की मरम्मत के निर्देश दिए। बंधा में झूलते एवं ढीले तारों के संबंध में वस्तुस्थिति रखने के निर्देश भी अधीक्षण अभियंता को दिए। इसी प्रकार घरेलू एवं कृषि कनेक्शन की पैंडिंग फाइलों का प्राथमिकता के अनुसार शीघ्रता से निस्तारण कर पैंडेन्सी को खत्म करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त सीएमचओ से चिकित्सा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कोविड के साथ साथ अन्य बीमारियों के समुचित उपचार के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढाने, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये अभी से पूरी तैयारी रखने, फोगिंग करवाए जाने, मच्छररोधी गतिविधियों को करवाने, सीएम निशुल्क दवा एवं सीएम निशुल्क जांच योजना की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री महोदय की जनसुनवाई, घोषणा पत्र, बजट घोषणाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का नियत अवधि में समाधान करने के निर्देश दिये गये। बैठक में आरयूआईडीपी तथा नगर परिषद के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सफाइ व्यवस्था दुरूस्त करने, रोड रिस्टोरेशन कार्य समय पर करने के निर्देश दिए। 

संपर्क पोर्टल पर पैंडैंसी खत्म करें:- एडीएम भवानी सिंह पंवार ने संपर्क एवं समाधान पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने तथा पैंडेन्सी को समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। इसी प्रकार जिन विभागों में पैंडेन्सी अधिक है, उन्हें पैंडेन्सी खत्म करने के निर्देश दिए। बैठक में वृक्षारोपण अभियान की प्रगति समीक्षा भी की। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

The post बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक आयोजित appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता