अपराध व मनरेगा योजना में बढ़ रहे भृष्टाचार को लेकर बी जे पी ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सवाई माधोपुर उपखंड बामनवास 29 जून 2020

 मुख्यमंत्री के नाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

बामनवास ज्ञापन में बताया कि बामनवास कस्बे में बढ़ रहे अपराध व मनरेगा योजना में बढ़ रहे भृष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बामनवास व बरनाला मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देकर प्रशासन व पुलिस को जापान के माध्यम से सूचना देते हुए बताया कि आगामी कुछ दिनों में एक बड़ा जन आंदोलन बामनवास की जनता के साथ मिलकर किया जाएगा । अगर प्रशासन लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आया तो हम लोग बड़ा जन आंदोलन भूख हड़ताल आदि पर बैठने को तैयार हैं

राजेंद्र मीणा वह भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा निम्न मांगे इस प्रकार है ।

(1) 26 जून को बामनवास मुख्य बस स्टैंड पर सराय निवासी बेटी एकता बाई के साथ हुई 40000 रुपये की लूट का खुलासा करके अपराधियो को गिरफ्तार करना । चार दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को ढूंढने में नाकामयाब नजर आ रही है

(2) मनरेगा योजना में दी जा रही मस्टररोल की दलाली को रोकना क्योंकि मनरेगा में विकास अधिकारी पंचायत समिति बामनवास , ग्राम विकास अधिकारी व दलालों की मिलीभगत हो रही है जिससे बड़े स्तर पर बामनवास पंचायत समिति में भ्रष्टाचार पनपा जा रहा है कोंग्रेस के अबतक के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा दलाली पनती जा रही हैं तो वह है बामनवास पंचायत समिति ।

(3) नानेटा घाटी के कार्य को तत्कालीन विधायक स्व श्री कुंजीलाल जी ने शुरू किया था लेकिन कोंग्रेस की सरकार बनते ही उसे पुनः रोक दिया गया है। 

क्योंकि इस घाटी से सीधा रास्ता आंतरी छेत्र को बामनवास से जोड़ता है जिसमे 20 किलोमीटर की दूरी कम होती है । 

इसलिए तुरंत प्रभाव से पुनः इस कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जाये।

(4) प्रशासन की लापरवाही व मिलीभगत को रोककर आमजन को हर सरकारी योजना का लाभ दिलाना। प्रधानमंत्री आवास फार्म पॉन्ड मेड़बंदी और भी कई सरकारी योजना जिससे आज भी आम गरीब आदमी बहुत दूर है इन सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं से बिना दलाली के जोड़ा जाए

(5) विधानसभा क्षेत्र के अंदर चल रहे सड़क कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है उसे तुरंत प्रभाव से रुकवा कर सही में गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करवाया जाए

(6) बामनवास विधानसभा क्षेत्र के समस्त सरकारी कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है उसे सामान्य किया जाए । क्योंकि अगर किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी किसी कर्मचारी के साथ होती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

(7) बामनवास विधानसभा क्षेत्र के अंदर कुछ असामाजिक तत्वों ने अपने आप को सत्ता का मुखिया समझ रखा है जिससे आये दिन कर्मचारियों व लोगों को धमकाकर चौथ बसूली की जा रही हैं ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और सख्त कार्यवाही की जाए।

वरना मजबूर होकर हमें नामजद रिपोर्ट दर्ज करानी होगी।

(8) पेयजल आपूर्ति को लेकर टेंडरों में की गई धांधली की जांच की जाए । ग्राम पंचायत पट्टी कला और खुर्द में भी 5 से 7 दिनों में पानी की सप्लाई की जा रही है गर्मी का मौसम को देखते हुए पानी की सप्लाई प्रतिदिन देना सुनिश्चित करवाएं

(9) बोंली में अवैध खनन माफियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना और पुलिस द्वारा की जा रही अवैध बसूली को रोकना ।

(10) सरकारी कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर किया जा रहा है जिसमे जबर्दस्ती ही पार्टी का हबाला दिया जा रहा है इस तरह के बर्ताव को रोकना ।

(11) शफीपुरा पंचायत के झाड़ोली चौराहे पर पुलिस चौकी की स्थापना करना व रात्रि में पुलिस गश्त को बढ़ाना ।

(12) बिजली विभाग की मनमानी को रोकना।

क्योंकि जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा फोन नहीं उठाना व आमजनता को परेशान किया जाता हैं ।

पावर हाउस में कर्मचारियों का नहीं रुकना व अनुभवहीन व्यक्तियों को ग्रेडों पर नियुक्त कर रखा है जिससे अनहोनी होने का अंदेशा बना रहता है ।

इसलिए अनुभवहीन व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से हटाकर योग्यता वाले व्यक्तियों को नियुक्त किया जाए ।

(13) सभी पावर हाउस पर 24 घण्टे कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए और शटडाउन व्यवस्था को लिखित व कर्मचारी को ही दिया जाए । ज्ञापन देते समय भाजपा पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने 

उप जिला कलेक्टर हेमराज

 परिडवाल को बताया कि प्रत्येक कार्मिक को उपखंड मुख्यालय पर पाबंद किया जाए जिससे व्यवस्थाएं सुचारू हो सके जिससे क्षेत्र के आम गरीब नागरिक को राहत प्रदान हो सके ज्ञापन देने आए बामनवास भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राम चरण बौहरा

के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पदाधिकारी वह भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज उप जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते समय मौजूद पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राम चरण बौहरा सुनील कुमार मीणा मीडिया प्रभारी नेमी चंद मीणा जिला महामंत्री हरकेश जाहिरा बने सिंह गुर्जर महामंत्री शीशराम गुर्जर उदम अदाणा मीडिया प्रभारी बामनवास मनसुख अशोक कुमार मीणा भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी बरनाला नेमीचंद जागा भीम सिंह मीणा इन सभी लोगों के द्वारा सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए क्षेत्र की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया 

उपखंड बामनवास से रिपोर्टर ज्ञानचंद शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार

The post अपराध व मनरेगा योजना में बढ़ रहे भृष्टाचार को लेकर बी जे पी ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7-%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7-%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ac

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।