इम्युनिटी डपलप के लिए हल्दी, केसर एवं तुलसी युक्त दुग्ध पिलायेगी भीलवाडा डेयरी

भीलवाडा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के अध्यक्ष रामलाल जाट ने मंगलवार को भीलवाडा डेयरी के तीन नये प्रोडक्ट लॉन्च किये। भीलवाडा डेयरी द्वारा अब ग्राहकों को हल्दी, केसर एवं तुलसी युक्त दुग्ध भी उपलब्ध कराया जाायेगा जो कोरोना महामारी से निपटने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने तथा लोगों की इम्युनिटी डपलप करने में सहायक सिद्ध होगा। इस फ्लेवर्ड दूध की ट्रायल पूरी हो चुकी है तथा शीघ्र ही मार्केट में उपलब्ध होगा।
मंगलवार को डेयरी परिसर में भीलवाडा डेयरी के नये प्रोडक्ट लॉन्च करते हुए जाट ने कहा कि भीलवाडा डेयरी द्वारा अपने उत्पादों की श्रृंखला मावाकुल्फी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। मात्रा 15 रु0 की कीमत पर शुद्ध मावे से निर्मित कुल्फी गुणवत्ता की दृष्टि से अच्छी एवं उत्तम फ्लेवर वाली जो ग्राहकों को काफी पसन्द आयेगी। इसी तरह डेयरी द्वारा लोगों की मांग पर आधा किलो एवं पांच किलो के पैक में दही उपलब्ध कराया जायेगा। आधा किलो पैक की कीमत 30 रु0 है तथा पांच किलो पैककी कीमत 275 रु0 रखी गई है। हल्दी युक्तदूध के पोलीपैक प्राप्त होते ही उसे भी शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा।
जाट ने बताया कि कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन के दौरान भीलवाडा डेयरी द्वारा जिलेभर में दूध की निरन्तर सप्लाई की गई तथा किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान पशु पालकों से भी निरन्तर दूध क्रय किया गया। किसी का भी दूध लौटाया नहीं गया तथा भुगतान की व्यवस्था भी की गई। उन्होंने कहा कि भीलवाडा डेयरी द्वारा जिले में 70 आदर्श डेयरी स्थापित की गई है, जो अच्छा काम कर रही है तथा उनसे प्रेरित होकर ग्रामीणजन पशुपालन की ओर उन्मुख हो रहे हैं।कोरोना महामारी के कारण अन्य राज्यों से पलायन कर जिले में आये लोगों के लिये भी डेयरी नये अवसर उपलब्ध करा रही है।
दिलाई कोरोना जागरुकता शपथ/वितरित किये मास्कः राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को मनाये जा रहे कोरोना जागरुकता शपथ एवं मास्क वितरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को डेयरी अध्यक्ष श्री जाट ने उपस्थित मीडियाकर्मियों तथा डेयरी कार्मिकों को कोरोना से बचाव तथा आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये कोरोना जागरुकता शपथ भी दिलाई। उपस्थित मीडियाकर्मियों को डेयरी की ओर से मास्क का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर भीलवाडा डेयरी की प्रबंध संचालक आशा शर्मा ने डेयरी उत्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की। डेयरी के सलाहकार एल.के. जैन, विमल पाठक, राजेन्द्र उदावत तथा अरविन्द गर्ग भी उपस्थित थे।

The post इम्युनिटी डपलप के लिए हल्दी, केसर एवं तुलसी युक्त दुग्ध पिलायेगी भीलवाडा डेयरी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता