फास्ट एंड फॉरवर्ड इंडिया ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल ग्राम में फ़ास्ट एंड फारवर्ड इंडिया ने भाँवरा पब्लिक स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन 28 जून,रविवार को किया। आम लोगों में रक्तदान के प्रति नकारात्मक सोच के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती थी जिससे लोगों को रक्त के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कोविड 19 के इस दौर में ये समस्या और बड़ी हो जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आई आई टी (आई एस एम) धनबाद के विद्यार्थियों ने एक फ़ास्ट फॉरवर्ड इंडिया नाम की गैर सरकारी संगठन (समाज सेवी संगठन) का गठन किया। जिसके अंतर्गत समय समय पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाता है और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। सूरवाल में गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया। शिविर का उद्घाटन एसडीएम रघुनाथ सवाई माधोपुर द्वारा किया गया।
संस्था के छात्र ने बताया शिविर में हेमलता, अनुपमा, स्वाति महिलाओं सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में नितिन, योगेश, प्रवीण, दीपक, मगरूब, बबलू, शुभम, रजत, नितेश, महावीर, लोकेश का सहयोग रहा।
गौरतलब है कि फ़ास्ट एंड फारवर्ड इंडिया धनबाद शहर में कई और समाज सेवी कार्य करती है। जैसे ग़रीब बच्चो को मुफ़्त शिक्षा,कंप्यूटर शिक्षा और उनकी कैरियर काउंसलिंग भी आयोजित कराती है साथ ही संस्था जरूरत पड़ने पर सभी शहरों में निःशुल्क रक्त भी उपलब्ध कराती है।

The post फास्ट एंड फॉरवर्ड इंडिया ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ab%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।